पिता के ऑटो में बैठकर समारोह में पहुंचीं Miss India runner-up Manya Singh

 
पिता के ऑटो में बैठकर समारोह में पहुंचीं Miss India runner-up Manya Singh

कहते हैं अगर आप किसी को शिद्दत से चाहो तो पूरी कायनात आपको उससे मिलाने में लग जाती है. ऐसा ही कुछ हुआ वीएलसीसी फेमिना मिस इंडिया रनर अप मान्या सिंह के साथ. दरअसल उन्होने जो खुली आंखों से सपने देखे अब वो पूरे नज़र आ रहे हैं.

बता दें कि मान्या मिस इंडिया के खिताब के बेहद करीब जाकर 'क्राउन' भले न जीत पाई हों, लेकिन हाल ही में उन्होंने कुछ ऐसा कर दिखाया जिससे लाखों लोगों का दिल एक पल में उन्होंने जीत लिया.

पिता के ऑटो में बैठकर समारोह में पहुंचीं Miss India runner-up Manya Singh

दरअसल मान्या को मुंबई के एक कॉलेज में इंवाईट किया गया था, वहां उनके माता पिता को सम्मानित किया जाना था. लेकिन मान्या ने सब का दिल तब जीता जब लोगों ने मान्या सिंह को अपने पिता के ऑटो में बैठकर मुंबई के कार्यक्रम जाते हुए देखा.

पिता के ऑटो में बैठकर समारोह में पहुंचीं Miss India runner-up Manya Singh
manya singh

इतना ही नहीं हर कोई मान्या की इस सादगी और जमीनी जुड़ाव देखकर प्रभावित हुआ. हालांकि सोशल मीडिया पर भी मान्या की ये तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं. कल तक जो लोग मान्या को जानते भी नहीं थे, आज वो उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.

WhatsApp Group Join Now

वहीं मान्या सिंह इस दौरान ब्लैक कलर की खूबसूरत ड्रेस में दिखीं साथ ही मान्या ने इस दौरान सिर पर अपना क्राउन भी पहना हुआ था. उन्होंने अपने हाथ में देश का तिरंगा झंडा भी लिया हुआ था.

पिता के ऑटो में बैठकर समारोह में पहुंचीं Miss India runner-up Manya Singh

मान्या सिंह के एक रिक्शा चालक की बेटी होने से लेकर मिस इंडिया 2020 की रनरअप बनने तक का सफर और संघर्ष लोगों को काफी प्रेरित कर रहा है. मान्या सिंह अपने जज़्बे और सच्चाई से लोगों का दिल जीत रही हैं. लोग उनकी सादगी और हौसले को सलाम कर रहे हैं.

वे लाखों लोगों के लिए एक मिसाल बन गई हैं, खासकर युवा पीढ़ी को सबसे ज़्यादा प्रेरित कर रही हैं कि अगर इंसान उड़ना चाहे, तो कोई मुश्किल उसे आसमान छूने से नहीं रोक सकती है.

ये भी पढ़ें: इस साल ये पांच सबसे मंहगी फिल्मे थियेटर पर मचाएंगी धमाल

Tags

Share this story