Miss Universe 2021: इस सवाल के जवाब से 'हरनाज' के सिर सजा 'ताज'

नई दिल्ली: 12 दिसंबर को 70वां मिस यूनिवर्स पेजेंट प्रतियोगिता में भारत की बेटी हरनाज संधू (Harnaaz Sandhu) ने खिताब अपने नाम कर लिया है। बता दें कि 21 के साल के इंतजार के बाद यह ताज हरनाज ने अपने सिर सजा कर भारत की छाती गर्व से चौड़ी कर दी है।

इजरायल में आयोजित 70वें मिस यूनिवर्स पेजेंट कॉम्पिटिशन में बाजी मार पंजाबी कुड़ी हरनाज संधू (Harnaaz Sandhu Miss Universe 2021) ने पूरे भारत का नाम सर गर्व से ऊचा कर दिया।
आपको बता दें, इस प्रतियोगिता के प्रीलिमिनरी पार्ट में पूरे विश्व की 75 से ज्यादा हसीनाओं ने भाग लिया था। जिनमें से टॉप 3 में तीन देशों की महिलाओं ने अपनी जगह बनाई जगह बनाई। वहीं, अब टॉप ३ में से बाकी दो हसीनाओं को पछाड़ते हुए हरनाज कौर संधू (Harnaaz Kaur Sandhu) ने 'मिस यूनिवर्स 2021' (Miss Universe 2021) का टाइटल अपने नाम किया है।
Harnaaz Sandhu से पूछा गया ये सवाल
चलिए अब बात करते है उस सवाल की जिसने हरनाज को 'मिस यूनिवर्स 2021' का खिताब अपने नाम दिलाया। टॉप तीन हसीनाओं से ये सवाल पूछा गया था कि आप दबाव का सामना कर रहीं महिलाओं को क्या सलाह देंगी?
इस सवाल पर हमारी पंजाबी कुड़ी ने जवाब दिया, 'आपको यह मानना होगा कि आप अद्वितीय हैं और यही आपको खूबसूरत बनाती है। बाहर आएं, अपने लिए बोलना सीखें क्योंकि आप अपने जीवन के नेता हैं।' हरनाज के इस जवाब ने जजिस का दिल जीत लिया और 'हरनाज' ने मिस यूनिवर्स का ताज अपने नाम कर लिया।
ये भी पढ़ें: Miss Universe 2021 Winner- 21 साल बाद भारत ने जीता ‘मिस यूनिवर्स’ का खिताब, Harnaaz Sandhu के सिर सजा ताज