Nora Fatehi का खुलासा! कॉमनमैन सुकेश ने एक्ट्रेस को GF बनाने के लिए दिया था ये बड़ा लालच

 
Nora Fatehi का खुलासा! कॉमनमैन सुकेश ने एक्ट्रेस को GF बनाने के लिए दिया था ये बड़ा लालच

215 करोड़ की ठगी के मामले में बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस नोरा फतेही (Nora Fatehi) ने अब एक बड़ा खुलासा किया है. एक्ट्रेस ने अपने बयान में कहा है कि कॉमनमैन सुकेश ने उन्हें अपनी गर्लफ्रेंड बनाने के लिए बड़ा सा घर और लग्जरी लाइफस्टाइल देने का लालच दिया था, क्योंकि वो मुझे पसंद करता था. वहीं अब जैकलीन के बाद नोरा ने भी सुकेश के खिलाफ बयान दिया है, जिससे सुकेश मुश्किलें और बढ़ती जा रही हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के मुताबिक एक्ट्रेस ने कोर्ट में बयान देकर बताया कि 'उनसे कहा गया कि कई और एक्ट्रेसेस सुकेश के लिए मर रही हैं. पहले मैं नहीं जानती थी कि सुकेश कौन है. बाद में पता चला कि वो एलएस कॉर्पोरेशन नामक की कंपनी में काम करता था. मेरा उनसे कोई पर्सनल कॉन्केक्ट नहीं था और न ही मेरी कभी उनसे कोई बात हुई. मैंने उन्हें सिर्फ तब देखा था जब ईडी ने अपने ऑफिस में उनसे मेरा आमना-सामना कराया था.'

WhatsApp Group Join Now

मैं बस एक 'विक्टिम' हूं

फिर आगे नोरा ने अपने बयान में बोला कि सुकेश से जुड़े मामले में वो एक 'विक्टिम' हैं और वो किसी भी तरह के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में शामिल नहीं हैं. जबकि देखा जाए तो पहले ईडी ने नोरा पर आरोप लगाया था कि उन्होंने महंगी कार, डायमंड सेट के साथ-साथ डिजाइनर बैग जैसे कई गिफ्ट्स सुकेश से लिए हैं.

ये भी पढ़ें: अभी से ही होली के रंग में रंगी नज़र आईं जाह्नवी कपूर, वीडियो देख लोग बोले ‘हैप्पी होली’

Tags

Share this story