Monika Choudhary ने अपने डांस से मचाया ग़दर, काला सूट पहन स्टेज पर किया राबड़ी डांस

  
Monika Choudhary ने अपने डांस से मचाया ग़दर, काला सूट पहन स्टेज पर किया राबड़ी डांस

हरियाणा की मशहूर स्टेज मोनिका चौधरी (Monika Choudhary) को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जाता है, जिसके कारण ही उनकी फैन फालोइंग भी दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है. वहीं आजकल मोनिका चौधरी का एक डांस वीडियो काफी गदर मचा रहा है क्योंकि इसमें वह डांस में सपना को भी कांटे की टक्कर दे रही हैं. साथ ही वह स्टेज पर दिल खोलकर डांस भी कर रही हैं.

सबसे पहले आप इस वीडियो को देखिए जिसमें मोनिका चौधरी काले सूट में गजब के ठुमके लगा रही हैं, जिसे देखकर पब्लिक उनके डांस में डूब जा रही है. इतना ही नहीं डांस करने के साथ ही मोनिका कमाल के एक्सप्रेशंस देकर भी लोगों के दिलों पर छुरियां चला रही हैं. मोनिका चौधरी का डांस देखने के लिए लोगों का हुजूम लगा हुआ है. जितनी बार मोनिका चौधरी ठुमके लगाती हैं उतनी बार पब्लिक जमकर तालियां बजाती है.

देखिए Monika Choudhary का डांस

https://youtu.be/xRDF0vW9CQk

आपको बता दें कि इस वीडियो को यूट्यूब के पेज Tashan Haryanvi पर शेयर किया गया है जिसे लोग जमकर प्यार दे रहे हैं. इस वीडियो पर अब तक 45 लाख व्यूज आ चुके हैं. यह वीडियो यूट्यूब पर काफी पसंद किया जा रहा है इसके अलावा वीडियो देखने के बाद लोग इस पर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं. कोई कह रहा है 'आ गई सपना को टक्कर देने वाली' तो कोई बोल रहा है 'यह है असली सुपर डांसर'.

ये भी पढ़ें: गोरी नागोरी ने खचाखच भीड़ में लगाए चकाचक ठुमके, डांस से सपना को दी सीधी टक्कर!

Share this story

Around The Web

अभी अभी