Parineeti-Raghav Wedding: एक दूसरे के हुए राघव-परिणीति, सामने आई शादी के बाद पहली तस्वीर
Parineeti-Raghav Wedding: आखिरकार परिणीति चोपड़ा ने राघव चड्ढा से शादी कर ली है। 24 सितंबर को झीलों की नगरी उदयपुर के लीला पैलेस में दोनों ने साथ जीने-मरने की कसमें खाईं। बहुत वादे किये. अब उनकी शादी के बाद की पहली झलक देखने को मिली है. हालांकि, अभी तक शादी की तस्वीरें नहीं आई हैं। लेकिन रिसेप्शन के दौरान ली गई एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.जिसमें ये कपल कैमरे के लिए पोज देता नजर आ रहा है. लेकिन इस दौरान शादी के बाद लोगों की नजर मंगलसूत्र के डिजाइन पर है, लेकिन परिणीति के मंगलसूत्र की झलक अभी तक सामने नहीं आई है।
हर किसी की निगाहें परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी पर टिकी हुई थीं. सोशल मीडिया पर हर कोई उनकी झलक देखने के लिए बेताब था. लेकिन हाई सिक्योरिटी के चलते एक भी फोटो या वीडियो ऐसा नहीं देखा जा सका जिसमें ये दोनों नजर आए हों. हां, बारातों और सजावट की तस्वीरें खूब शेयर की गईं। लेकिन नवविवाहित जोड़े की कोई झलक नजर नहीं आई। उन्हें कवर करने के बाद पवेलियन ले जाया गया. पैपराजी के कैमरे उन्हें कैद नहीं कर पाए।
अब परिणीति और राघव चड्ढा ने भी शादी के बाद रिसेप्शन रखा। जिसे उदयपुर के उसी महल में रखा गया था। इसमें सिर्फ शादी में शामिल हुए मेहमानों को ही इस पोस्ट वेडिंग पार्टी में शामिल होने का मौका मिला। ये शादी बेहद चुनिंदा लोगों के बीच हुई. कुंआ। सामने आई फोटो में राघव ब्लैक टक्सीडो और व्हाइट शर्ट पहने नजर आ रहे हैं। वहीं, परिणीति चोपड़ा पिंक साड़ी और मांग में सिन्दूर लगाए नजर आ रही हैं।
परिणीति चोपड़ा ने साड़ी से मैच करते हुए चूड़ियां भी पहनी हुई हैं. उन्होंने गले में हैवी ज्वेलरी पहनी हुई है. हाथों पर मेहंदी भी बहुत कम लगी है. कुल मिलाकर वह सरल रहना पसंद करते थे. जैसे आलिया भट्ट से लेकर कियारा आडवाणी तक ने अपनी-अपनी शादियों में किया। अब इस तस्वीर के सामने आने के बाद फैंस उन पर अपना प्यार लुटा रहे हैं. उनकी तारीफ कर रहे हैं. इनकी जोड़ी खूबसूरत बताई जा रही है।
ये भी पड़े:- Parineeti-Raghav Wedding: राघव-परिणीति ने लिए फेरे, नाव में पहुंचे दुल्हनिया को लेने, देखें Video