Pathaan: शाहरुख खान के परिवार के लिए रखी गई पठान की स्पेशल स्क्रीनिंग, सुहाना खान के लुक्स पर फैंस हुए फिदा

Pathaan Special Screening: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म पठान (Pathaan) कुछ ही दिनों में सिनेमाघर में रिलीज होने जा रही है. फिल्म के मेकर्स ने पूरी तैयारियां कर ली है और विदेशों में भी इस फिल्म के एडवांस टिकट बुक हो रहे हैं. शाहरुख खान के फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है. इसी बीच शाहरुख खान अपने पूरे परिवार के साथ फिल्म इंजॉय करने पहुंचे और यह स्पेशल स्क्रीनिंग सिर्फ शाहरुख खान के परिवार के लिए रखी गई थी.
पठान की स्पेशल स्क्रीनिंग पर नजर आए सुहाना खान और आर्यन खान
सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें शाहरुख खान अपनी पत्नी गौरी खान और बच्चों सुहाना खान (Suhana Khan) और आर्यन खान (Aryan Khan) के साथ पठान की स्पेशल स्क्रीनिंग (Pathaan Special Screening) पर नजर आए. 'ई टाइम्स' की रिपोर्ट के अनुसार पठान फिल्म की एक स्पेशल स्क्रीनिंग ऑर्गेनाइज की गई थी जो सिर्फ शाहरुख खान की फैमिली के लिए रखी गई थी. वीडियो में सुहाना खान और आर्यन खान को देखा जा सकता है. इस वीडियो में सुहाना खान काफी क्यूट अंदाज में दिखाई दीं.
विधानसभा अध्यक्ष ने शाहरुख को किया था चैलेंज
पठान का गाना बेशर्म रंग (Besharam Rang) जबसे रिलीज हुआ है इस पर काफी विवाद चला आ रहा है. इसी के बीच मध्य प्रदेश विधानसभा के स्पीकर गिरीश गौतम ने फिल्म को बेहूदा बताते हुए कहा था कि शाहरुख खान अपनी बेटी के साथ पठान देखें और सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके बताएं कि उन्होंने अपनी बेटी के साथ फिल्म देखी है. हालांकि शाहरुख खान ने इस बयान पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी लेकिन उन्होंने आज अपने परिवार के साथ फिल्म देख कर यह चैलेंज एक्सेप्ट किया.
इन गाइडलाइंस के तहत ओटीटी पर रिलीज होगी पठान
'पठान' फिल्म की ओटीटी रिलीज के लिए दिल्ली हाई कोर्ट ने यश राज फिल्म्स को नई गाइडलाइन जारी की है। कोर्ट ने हिंदी भाषा में ऑडियो विवरण, कैप्शनिंग और उपशीर्षक तैयार करने के लिए कहा है, और 20 फरवरी तक पुन: प्रमाणन पर निर्णय के लिए केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड को प्रस्तुत करें। pic.twitter.com/Obnhube13k
— IANS Hindi (@IANSKhabar) January 16, 2023
आपको बता दें कि ट्विटर पर IANS Hindi की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म पठान (Pathaan) को हाईकोर्ट ने नई गाइडलाइंस दी है जिसके तहत यह फिल्म ओटीटी (OTT Release) प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जाएगी. हाई कोर्ट के मुताबिक हिंदी भाषा में ऑडियो विवरण कैप्शनिंग और उपशीर्षक तैयार करने के लिए कहा है और 20 फरवरी तक पुणे प्रमाणन पर निर्णय के लिए केंद्रीय फिल्म प्रसारण बोर्ड (CBFC) को प्रस्तुत करने के लिए कहा है.
ये भी पढ़ें: Shweta Tiwari ने ‘बेशर्म रंग’ गाने पर दिखाया अपना खूबसूरत अंदाज, वीडियो देख लोग बोले ‘आपकी ऐज कम हो रही है’