Priyanka Chopra ने अपनी बेटी 'मालती' के साथ शेयर की खूबसूरत तस्वीरें, सरोगेसी के लिए ट्रोलिंग पर कही यह बात

 
Priyanka Chopra ने अपनी बेटी 'मालती' के साथ शेयर की खूबसूरत तस्वीरें, सरोगेसी के लिए ट्रोलिंग पर कही यह बात

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपना जलवा दिखा चुकी हैं. प्रियंका चोपड़ा की बेटी मालती मेरी चोपड़ा जोनास (Malti Marie Chopra Jonas) इस समय काफी चर्चा में हैं. हाल ही में प्रियंका चोपड़ा ने ब्रिटिश वोग मैगजीन के लिए अपना फोटोशूट करवाए हैं जिसमें वह अपनी बेटी के साथ दिखाई दे रही हैं. प्रियंका चोपड़ा की खूबसूरत फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है और फैंस इसे काफी पसंद कर रहे हैं. इसी मैगजीन से बातचीत करते हो प्रियंका चोपड़ा ने सरोगेसी (Surrogacy) को लेकर भी काफी कुछ बताया तो चली आपको भी बताते हैं कि क्या कहा प्रियंका चोपड़ा ने.

प्रियंका चोपड़ा ने अपनी बेटी के साथ करवाया फोटोशूट

हाल ही में प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फोटो शेयर की है जिसमें वह अपनी बेटी मालती मेरी चोपड़ा जोनस के साथ पोज देती हुई दिखाई दे रही हैं. प्रियंका चोपड़ा की यह फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में प्रियंका चोपड़ा और उनकी बेटी काफी क्यूट और खूबसूरत दिखाई दे रहे हैं. प्रियंका चोपड़ा ने तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि 'हम लोगों की साथ में इस तरह की पहली फोटो'.

WhatsApp Group Join Now

प्रियंका चोपड़ा ने सरोगेसी को लेकर कही यह बात

वोग मैगजीन के साथ बात करते समय प्रियंका चोपड़ा ने सरोगेसी को लेकर बताया कि उन्होंने क्यों यह विकल्प चुना और यह कितना कष्ट भरा रहा. उन्होंने बताया कि 'जब लोग मेरे बारे में बात करते हैं तो मैं खुद को बहुत मजबूत कर लेती हूं, लेकिन जब बात मेरी बेटी के बारे में होती है तो मुझे काफी दुख होता है'. उन्होंने कहा कि 'मेरी बेटी को इन सब से दूर रखो ना. जब डॉक्टर उसकी न से ढूंढ रहे थे तो मैंने उसके नन्हे से हाथ पकड़े हुए थे मैं जानती हूं कि मुझे कैसे महसूस हो रहा था'.

उन्होंने आगे कहा कि 'इसलिए मेरी बेटी गॉसिप का हिस्सा नहीं बनेगी, मैं अपनी जिंदगी के इस चैप्टर और अपनी बेटी को लेकर काफी प्रोटेक्टिव हूं,. प्रियंका चोपड़ा ने आगे बताया कि यह 'सिर्फ मेरी ही जिंदगी नहीं है बल्कि उसकी भी है'. यह इंटरव्यू देते हुए प्रियंका चोपड़ा काफी भावुक हो गई थीं

ये भी पढ़ें: Mission Majnu: सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म की स्क्रीनिंग पर पहुंचीं कियारा आडवाणी, फैंस बोले ‘वाह! क्या जोड़ी है’

Tags

Share this story