Raghav-Parineeti Wedding Pics: आ गयी राघव-परिणीति की शादी की तस्वीरें सामने,बेहद खुश दिखे दोनों साथ
Raghav-Parineeti Wedding Pics: आख़िरकार वो घड़ी आ ही गई जिसका सभी को बेसब्री से इंतज़ार था. राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा ने एक दूसरे से शादी कर ली है। कपल की शादी की पहली फोटो सोशल मीडिया पर सामने आ गई है. इस फोटो को देखने के बाद लोग इस नए जोड़े को शादी की ढेर सारी शुभकामनाएं भी दे रहे हैं. आप देख सकते हैं कि शादी के दिन परिणीति किसी आसमान से उतरी परी से कम नहीं लग रही हैं. शेरवानी में राघव चड्ढा भी कहीं न कहीं से राजकुमार ही लग रहे हैं. राघव-परिणीति की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आते ही जंगल में आग की तरह फैलने लगीं।
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी में फिल्म इंडस्ट्री और राजनीति जगत के कई बड़े सितारे शामिल हुए। शादी में सानिया मिर्जा, अरविंद केजरीवाल, मनीष मल्होत्रा, आदित्य ठाकरे, हरभजन सिंह, गीता बसरा जैसे जाने-माने नाम शामिल होने पहुंचे। जहां प्रियंका चोपड़ा काम की व्यस्तताओं के कारण शादी का हिस्सा नहीं बन पाईं, वहीं उनकी मां मधु चोपड़ा इस शादी में शामिल हुईं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर राघव-परिणीति के संगीत समारोह से अपनी एक तस्वीर भी साझा की।
आपको बता दें, परिणीति चोपड़ा मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं, जबकि राघव चड्ढा आम आदमी पार्टी के नेता हैं. दोनों के अफेयर की खबरें तब फैलने लगीं जब कुछ महीने पहले दोनों को मुंबई के एक रेस्टोरेंट के बाहर एक साथ देखा गया। परिणीति और राघव की प्रेम कहानी की बात करें तो दोनों की मुलाकात यूके में हुई थी।
ये भी पड़े:- Parineeti-Raghav Wedding: राघव-परिणीति ने लिए फेरे, नाव में पहुंचे दुल्हनिया को लेने, देखें Video