आमिर खान के तलाक को लेकर Rakhi Sawant का वीडियो वायरल, बोलीं 'यहां घर नहीं बस रहा है'

  
आमिर खान के तलाक को लेकर Rakhi Sawant का वीडियो वायरल, बोलीं 'यहां घर नहीं बस रहा है'

बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) सोशल मीडिया पर अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. राखी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिसमें वह आमिर खान के तलाक पर एक अपना व्यू देती हुई नजर आ रही हैं. ऱाखी कह रही हैं कि किसी का तलाक होने पर मैं दुखी हूं यहां घर नहीं बस रहा है और लोगों के तलाक हो रहे हैं.

दरअसल, राखी के वीडियो सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल हो जाते हैं. वहीं अब राखी का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें राखी से एक फोटोग्राफर आमिर खान के तलाक को लेकर उनका विचार पूछता है तो राखी कहती हैं कि किसी का भी तलाब होने पर मैं तो दुखी होती हूं. मेरा यहां गर नहीं बस रहा है और लोग के तलाक हो रहे हैं. इसके बाद वह कहती हैं कि मेरे लिए कोई पति ढूंढ के लाओ.

राखी के इस वीडियो को वूंपला के ऑफिशियल पेज से शेयर किया गया है. जिसमें राखी सावंत कहती हैं कि कोई मेरा फिर से स्वयंवर करा दो. जिस पर लोगों के अलग-अलग कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं. आपको बता दें कि राखी के वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल होते रहते हैं. जिन्हें खूब पसंद किया जाता है.

ये भी पढ़ें: सोनू सूद ने दो लोगों को दिलवाई नौकरी, अभिनेता बोले, अब बस पार्टी दे दो

Tags

Share this story

Around The Web

अभी अभी