Ram Charan Birthday: नाटू नाटू गाने को शूट करने में रामचरण का हो गया था बुरा हाल, इतने दिन में शूट हुआ था गाना

 
Ram Charan Birthday: नाटू नाटू गाने को शूट करने में रामचरण का हो गया था बुरा हाल, इतने दिन में <strong>शूट</strong> हुआ था गाना

Ram Charan Birthday: साउथ सुपरस्टार रामचरण (Ram Charan) का आज यानी 27 मार्च को जन्मदिन होता है. रामचरण की एक्टिंग के साथ-साथ लोग उनके डांस के भी दीवाने हैं. एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की फिल्म आरआरआर (RRR) के गाने नाटू नाटू (Naatu Naatu) ने ऑस्कर जीत कर इतिहास रच दिया. यह खबर सुनकर हर भारतीय को गर्व महसूस हुआ और इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के लिए बेहद गर्व का दिन रहा. इस गाने को लेकर रामचरण ने कुछ खुलासे किए हैं.

इतने दिन में शूट हुआ था नाटू नाटू गाना

एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर के गाने नाटू नाटू को ऑस्कर (Naatu Naatu Oscar 2023) में ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में नामिनेट किया गया है. हर भारतीय के लिए काफी गर्व का दिन है. वहीं जूनियर एनटीआर ने बताया था कि यह गाना एकदम आखरी शेड्यूल में शूट किया गया था और इसे शूट करने में 65 रातों का टाइम लगा था. उन्होंने बताया था कि रामचरण के साथ उनकी लड़ाई भी होती थी.

WhatsApp Group Join Now

रामचरण को गाने की शूटिंग में हुई थी दिक्कत

एक इंटरव्यू में रामचरण (Ram Charan) से पूछा गया था कि गाने की शूटिंग के दौरान सबसे ज्यादा चोट किसको लगी. इसका जवाब देते हुए रामचरण ने कहा था 'मेरे घुटने अभी भी इसके बारे में बात करते हुए लड़खड़ा जाते हैं'. उन्होंने कहा था कि 'यह गाना हम लोगों के लिए बेहद ही खूबसूरत यातना है और मुझे यह बात कहने का यह मौका मिला है'. उन्होंने कहा 'लेकिन हम इस गाने की वजह से आज यहां मौजूद है और ग्रे कारपेट पर आप लोगों से बात कर रहे हैं.

PM Modi ने RRR की पूरी टीम को दी थी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर एक ट्वीट के जरिए आरआरआर की पूरी टीम को बधाई दी है. उन्होंने लिखा कि यह एक ऐतिहासिक पल है फिल्म के कंपोजर एस एस कीरावाणी एसएस राजामौली और आर आर आर की पूरी टीम को बधाइयां. हर भारतीय को इस समय गर्व महसूस हो रहा है. प्रधानमंत्री ने पोस्ट शेयर करते हुए फिल्म के डायरेक्टर और एक्टर्स को टैग भी किया है.

ये भी पढ़ें: Amrish Puri Death Anniversary: फिल्मों में आने से पहले बीमा करते थे अमरीश पुरी, विलन बनके जीता सबका दिल

Tags

Share this story