Ranveer Singh Deepika Padukone: रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की दीवानी हुईं दीपिका, रणवीर संग वीडियो शेयर कर बोली ये बड़ी बात

 
Ranveer Singh Deepika Padukone: रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की दीवानी हुईं दीपिका, रणवीर संग वीडियो शेयर कर बोली ये बड़ी बात

Ranveer Singh Deepika Padukone: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के चर्चे बी-टाउन के गलियारों में चारों ओर ओ रहे हैं. रणवीर सिहं की ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों खूब धमाल मचा रही है. इस फिल्म ने फैंस को अपना दीवाना बना लिया है साथ ई फैंस इसके सॉन्ग सुनकर भी जमकर थिरक रहे हैं. रणवीर और आलिया दोनों के फैंस को ये मूवी खूब पसंद आ रही है और वो जमकर इस शानदार मूवी की तारीफ कर रहे हैं. इसी बीच बॉलीवड की मशहूर एक्ट्रेस और रणवीर सिंह की पत्नी दीपिका पादुकोण ने इस फिल्म को लेकर एक बड़ी बात कह दी है.

दरअसल सोशल मीडिया पर दीपिका पादुकोण का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वो अपने पति रणवीर सिंह के साथ नजर आ रही है. इस दौरान ये दोनों ही फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के सॉन्ग पर एन्जॉय करते हुए नजर आ रहे हैं. ये वीडियो तब का बताया जा रहा है जब बीती रात ये कपल थिएटर रणवीर सिंह दीपिका पादुकोण के साथ फिल्म देखने के लिए पहुंचे थे.

WhatsApp Group Join Now

दीपिका ने रणवीर के लिए बोली बड़ी बात

इस वीडियो में रणवीर और दीपिका कार में बैठे हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान फिल्म का सॉन्ग ‘झुमका’ बजता हुआ सुनाई दे रहा है. इस गाने पर दोनों फूल मस्ती के मूड में नजर आ रहे हैं और गाने का हुक-स्टेप भी कर रहे हैं. इसके साथ ही दोनों गानें पर जमकर एक्टिंग करते हुए भी देखे जा सकते हैं. इस वीडियो में अंत में दीपिका कहती हुई नजर आती हैं कि ये सिर्फ तुम कर सकते है, तुम्हारे अलावा कोई और नहीं कर सकता है. इस वीडियो को रणवीर सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है फैंस भी इसे खूब पसंद कर रहे हैं.

आपको बता दें कि रॉकी और रानी की प्रेम कहानी 28 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म ने अब तक सिर्फ तीन दिन में 45.15 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. फैंस भी इस मूवी को खूब पसंद कर रहे हैं और सिनेमाघरों में जाकर इसे देख रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Shweta Tiwari ने ‘बेशर्म रंग’ गाने पर दिखाया अपना खूबसूरत अंदाज, वीडियो देख लोग बोले ‘आपकी ऐज कम हो रही है’

Tags

Share this story