Salaar Teaser: आदिपुरुष के बाद फुल एक्शन मोड में दिखे प्रभास, सालार का धमाकेदार टीजर हुआ रिलीज
Salaar Teaser: एक्टर प्रभास (Prabhas) अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के लिए जाने जाते हैं और उनकी हर फिल्म काफी भारी भरकम बजट से बनती है. 'आदिपुरुष' में राम भगवान का किरदार निभाने के बाद अब एक्टर प्रभास सालार (Salaar) फिल्म में फुल एक्शन मोड में दिखाई देंगे. इस फिल्म का टीजर आज रिलीज कर दिया गया और सोशल मीडिया पर इस टीजर ने हंगामा मचा दिया है. इस फिल्म को केजीएफ के डायरेक्टर प्रशांत नील ने डायरेक्ट किया है और फिल्म के एक्शन सीन देखकर आप के भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे.
दमदार है सलार का टीजर
जिस फिल्म का इंतज़ार एक्टर प्रभास के फैंस काफी बेसब्री से कर रहे थे उस फिल्म का टीजर फाइनली अब रिलीज कर दिया गया है. प्रशांत नील (Prashanth Neel) द्वारा निर्देशित फिल्म सालार का टीजर (Salaar Teaser) आज सुबह 5:12 पर रिलीज किया गया और टीजर ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया है. फिल्म के टीजर में एक्टर प्रभास जबरदस्त एक्शन करते हुए दिखाई दे रहे हैं. टीजर में उनकी एंट्री देखने के बाद आप के भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे. इस फिल्म में आपको एक्शन का डबल डोज देखने को मिलेगा.
क्या है केजीएफ और सालार का कनेक्शन?
प्रभास स्टारर फिल्म सालार का टीजर आज सुबह 5:12 पर रिलीज किया गया. अगर आपको याद होगा तो केजीएफ 2 में रॉकी भाई 5.12 पर ही समंदर में डूबता है. ऐसे में दोनों फिल्मों के बीच कनेक्शन साफ दिखाई दे रहा है. यही नहीं फिल्म का टीजर देखने के बाद आपको केजीएफ की याद जरूर आएगी. जिस तरीके का एक्शन केजीएफ में दिखाया गया था उसी तरह से सालार मैं प्रभास एक्शन करते हुए दिखाएं देंगे. हालांकि अभी इस पर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं आया है.
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
फिल्म सालार सिनेमाघरों में 28 सितंबर 2023 को रिलीज की जाएगी और यह फिल्म 5 भाषाओं में रिलीज होगी जिसमें तेलुगु, मलयालम, कन्नड़, तमिल और हिंदी शामिल होंगी. यह फिल्म दो पार्ट में रिलीज की जाएगी पहले पार्ट सालार पार्ट 1: सीजफायर में प्रभास के साथ पृथ्वीराज सुकुमारन, श्रेया रेड्डी, श्रुति हसन और जगपति बाबू जैसे कई बड़े कलाकार नजर आएंगे. दर्शकों को प्रभास की इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं.
ये भी पढ़ें: Vikram Vedha Box Office Day 3: ऋतिक-सैफ की फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर चला जादू, तीसरे दिन की ताबड़तोड़ कमाई