Salaar: 'आदिपुरुष' को भूल प्रभास के फैंस ने सलार के टीज़र पर जमकर लुटाया प्यार, बोले 'यह फिल्म ब्लॉकबस्टर है'
Salaar: एक्टर प्रभास (Prabhas) अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के लिए जाने जाते हैं और उनकी हर फिल्म काफी भारी भरकम बजट से बनती है. आदिपुरुष (Adipurush) में राम भगवान का किरदार निभाने के बाद अब एक्टर प्रभास सालार (Salaar) फिल्म में फुल एक्शन मोड में दिखाई देंगे. इस फिल्म का टीजर रिलीज कर दिया गया और सोशल मीडिया पर इस टीजर ने हंगामा मचा दिया है. फैंस आदिपुरुष को भूलकर सालार के टीचर को जमकर प्यार दे रहे हैं. इस फिल्म को केजीएफ के डायरेक्टर प्रशांत नील ने डायरेक्ट किया है और फिल्म के एक्शन सीन देखकर आप के भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे.
प्रभास की सालाह पर फैंस ने जमकर लुटाया प्यार
एक्टर प्रभास ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर सालार के टीजर (Salaar Teaser) आउट होने की अपडेट फैंस को दी थी साथ ही उन्होंने फिल्म का एक पोस्टर भी शेयर किया था. इस पर फैंस ने ढेर सारा प्यार लुटाया. एक्टर से 'आदिपुरुष' में जो भी गलतियां हुई उन्हें फैंस बुलाकर टीजर की जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक ने लिखा 'बॉक्स ऑफिस का असली राजा कौन है यह सबको पता है' तो किसी ने लिखा 'यह फिल्म तो ब्लॉकबस्टर होने वाली है'. एक ने तो यहां तक लिखा कि 'यह फिल्म सारे रिकॉर्ड तोड़ देगी'.
दमदार है सलार का टीजर
जिस फिल्म का इंतज़ार एक्टर प्रभास के फैंस काफी बेसब्री से कर रहे थे उस फिल्म का टीजर फाइनली अब रिलीज कर दिया गया है. प्रशांत नील (Prashanth Neel) द्वारा निर्देशित फिल्म सालार का टीजर (Salaar Teaser) कल रिलीज किया गया और टीजर ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया है. फिल्म के टीजर में एक्टर प्रभास जबरदस्त एक्शन करते हुए दिखाई दे रहे हैं. टीजर में उनकी एंट्री देखने के बाद आप के भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे. इस फिल्म में आपको एक्शन का डबल डोज देखने को मिलेगा.
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
फिल्म सालार सिनेमाघरों में 28 सितंबर 2023 को रिलीज की जाएगी और यह फिल्म 5 भाषाओं में रिलीज होगी जिसमें तेलुगु, मलयालम, कन्नड़, तमिल और हिंदी शामिल होंगी. यह फिल्म दो पार्ट में रिलीज की जाएगी पहले पार्ट सालार पार्ट 1: सीजफायर में प्रभास के साथ पृथ्वीराज सुकुमारन, श्रेया रेड्डी, श्रुति हसन और जगपति बाबू जैसे कई बड़े कलाकार नजर आएंगे. दर्शकों को प्रभास की इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं.
ये भी पढ़ें: Vikram Vedha Box Office Day 3: ऋतिक-सैफ की फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर चला जादू, तीसरे दिन की ताबड़तोड़ कमाई