Salman Khan ने मनाया अपने भांजे आहिल का जन्मदिन, थीम पार्टी से किया सरप्राइस... वीडियो देखें

बॉलीवुड (Bollywood) के दबंग सलमान खान (Salman Khan) अपनी फैमिली से काफी ज़्यादा क्लोज़ हैं. अपनी बहन अर्पिता खान के बेटे आहिल और बेटी आयत के साथ सलमान का काफी ज़्यादा अटैचमेंट है. हाल ही में सलमान खान के भांजे आहिल का बर्थडे था, अपने भांजे के बर्थडे को खास बनाने के लिए सलमान खान ने काफी मेहनत की और उसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया.

आपको बता दें कि अर्पिता खान सलमान खान की सगी बहन नहीं है, सलीम खान और हेलन के द्वारा गोद ली गई हैं. लेकिन सलमान खान और उनके सभी भाई अर्पिता को सगी बहन से भी ज़्यादा प्यार करते हैं. अर्पिता की शादी एक्टर आयुष शर्मा से साल 2014 में हुई थी. दोनों कपल के दो बच्चे हैं जिनका नाम है आहिल और आयत.
आज के दिन ही सलमान खान के भांजे ऑयल का जन्मदिन होता है. आज आयल शर्मा 6 साल के हो गए हैं. अपने भांजे के जन्मदिन पर सलमान खान ने एक वीडियो अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया जिसमें वो अपनी बहन अर्पिता और आहिल के साथ नज़र आ रहे हैं. इस वीडियो में कई सारे कलाकार अपने हुनर का प्रदर्शन कर रहे हैं. सलमान खान ने ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा है '#aahils birthday'. इस वीडियो में आहिल काफी खुश दिखाई दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें: RRR Box Office Collection Day 5: 600 करोड़ के करीब पहुंची आरआरआर, बनाया एक नया रिकॉर्ड