Scotland: भूत- प्रेत का है खौफ! फ्लैट की कीमत पर बिक रहा है प्राइवेट बीच के साथ पूरा गांव

 
Scotland: भूत- प्रेत का है खौफ! फ्लैट की कीमत पर बिक रहा है प्राइवेट बीच के साथ पूरा गांव

दुनियां में कई ऐसे जगह हैं जिनकी रहस्य की गुत्थी को सुलझाना बेहद मुश्किल है। एक ऐसे ही प्राचीन स्कॉटिश गांव के भी कुछ ऐसे ही रहस्य है। जिसकी वजह से अब वहां कोई नहीं रहता है।हांटेड कहा जाने वाला ये गांव अब करोड़ों रुपए मेंम बिकने के लिए तयार है।

यह प्राचीन स्कॉटिश गांव 173000 अमेरिकन डॉलर में खरीदा जा सकता है। खास बात तो यह है की स्कॉटलैंड के कई शहरों में फ्लैट की कीमत इससे दुगनी होती है।

एक रिपोर्ट के मुताबिक ओल्ड विलेज ऑफ लॉर्ड पर्थशायर में लोंच तट पर स्तिथ है और यह 3.31 एकड़ में फैला हुआ है। इस गांव के साथ आपको प्राइवेट बीच और साथ ही साथ मछलियों पकड़ने का अधिकार भी है। लेकिन पैसों के अलावा आपको भूत से निपटने के लिए भी तयार रहना होगा।
इस पुराने गांव में 17वीं शताब्दी के खंडर है। ऐसा कहा जाता है की यह हाउस ऑफ लायर्स हैं जहां लेडी ऑफ लॉर्ड का घर था। माना जाता है कि लॉर्ड्स की आत्मा आज भी गांव में भटकती है।

WhatsApp Group Join Now

लेडी ऑफ लॉर्ड को उनकी भविषवाणियो के लिए जाना जाता है और जो सच साबित हुआ है। जैसे रेलवे ट्रैक का बीछना और धुएं से पानी के जहाज का चलना।
इस गांव को आखरी बार 2016 में 100000 डॉलर में बेचा गया था। लेकिन अब इसे वापस बेचा जा रहा है।

यह भी पढ़ें: इस नदी में पानी की जगह बहते हैं पत्थर, जानें रहस्य से भरी इस नदी के बारें में

Tags

Share this story