Milind Soman को 26 साल बाद हॉट अवतार में देख Malaika Arora के उड़ गए होश, देखें वीडियो

  
Milind Soman को 26 साल बाद हॉट अवतार में देख Malaika Arora के उड़ गए होश, देखें वीडियो

आपको बता दें की mtv मोस्ट पॉपुलर शो इंडिया नेक्स्ट सुपरमॉडल बहुत जल्द टीवी पर आने वाला है। आपको बता दें कि इस शो के जज मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora), अनुषा दांडेकर (Anusha Dandekar) एंड मिलिंद सोमन (Milind Soman) हैं। आपको बता दें कि मिलिंद सोमन 26 साल बाद फिर रैंप पर उतर आए हैं। अपनी रैंप वॉक की वजह से आज कल वह सुर्खियों में चल रहा है। उनके इस वीडियो में वह बेहद हॉट लग रहे हैं।

Milind Soman ने किया सिजलिंग रैंप वॉक

आपको बता दें की इस शो का प्रोमो रिलीज हो गया है। जिसमे मिलिंद सोमन धोती में रैंप वॉक पर वॉक करते नज़र आ रहे हैं। इस वीडियो में बाकी कंटेस्टेंट भी पोज करते नज़र आ रहे हैं। वही उनके इस अंदाज को देखकर को एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) के होश उड़ गए और वह शर्माती नज़र आ रही हैं। मिलिंद के लुक पर मलाइका जाहिर तौर पर कुर्बान हो गई हैं।

लाइफस्टाइल से जुडी ख़बरों की तजा अपडेट के लिए यहां क्लिक करें

एक्टर की पत्नी ने किया जबरदस्त कॉमेंट

एक्टर मिलिंद सोमन ने भी ये फोटो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। उन्होंने ये फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा "एंड 26 ईयर्स लेटर वन मोर टीम"। एक्टर के इस रूप को देख कर लोग तारीफ करते थक नहीं रहें हैं।

आपको बता दें की 26 साल पहले एक्टर ने सेम यही आउटफिट पहना था। आपको पता दें की उनकी पत्नी अंकिता कोंवर ने कमेंट किया हमेशा इतना हॉट दिखना कैसे जायज है? उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट के बारे में बात करें तो उन्हें पिछले बार वेब सीरीज पौराशपुर में नज़र आए थे।

यह भी पढ़ें: Malaika Arora हुईं ट्रोल का शिकार, जानें क्या है पूरा मामला

Malaika Arora ने ऑफ शोल्डर आउटफिट में बड़ाया पारा, तस्वीर देख नजर नहीं हटा पाएंगे

यह भी देखें:

https://youtu.be/gbRUwaTEJIQ

Share this story

Around The Web

अभी अभी