Sonu Sood का Mini Supermarket, घर-घर जाकर बेच रहे अंडे और ब्रेड, वायरल वीडियो
कोरोना काल में एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) गरीबों और जरूरतमंदों के लिए एक मसीहा बन कर सामने आए हैं. जरूरतमंदों की मदद करने के लिए वे दुनिया भर में नाम कर रहे हैं. एक बार फिर सोनू लोगों की मदद करते नज़र आए. बुधवार को सोनू ने एक मजेदार वीडियो शेयर किया, जिसमें वे साइकिल पर अंडे, ब्रेड, पाव, रस्क, चिप्स सब बेचते नज़र आ रहे हैं. देखें वीडियो..
सोनू सूद (Sonu Sood) कहते हैं कि, ‘कौन कहता हैं की मॉल बंद हो गये हैं? मैंने सुपरमार्ट खोल लिया है और अपना ऑर्डर मुझे दे सकते हैं. मैं आपके घर पर होम डिलीवरी कर दूंगा.’ साथ ही वे वीडियो में सभी सामानो की कीमते भी बता रहे हैं. अब ये वीडियो Social Media पर काफी वायरल हो रहा हैं.
ये भी पढ़े : Sonu Sood से लड़के ने गर्लफ्रेंड के लिए की IPhone की मांग, एक्टर ने दिया ये मज़ेदार जवाब