Rinku Singh की बल्लेबाजी देख Suhana Khan और Ananya Pandey हुईं फ्लैट, स्टोरी शेयर कर किया इज़हार

Suhana Khan Rinku Singh Story: आईपीएल 2023 (IPL 2023) में जबरदस्त रोमांच देखने को मिल रहा है. वहीं हाल ही में शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और गुजरात टाइटंस (Gujrat Titans) के बीच बेहद रोमांचक मैच हुआ, जिसमें हीरो बनकर उभरे रिंकू सिंह (Rinku Singh). क्रिकेटर ने आखरी के ओवर में 5 छक्के लगाकर इतिहास बना दिया. वहीं मैच देखने पहुंचीं शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) और अनन्या पांडे (Ananya Pandey) दोनों रिंकू सिंह की फैन हो गईं. इसका इजहार करते हुए दोनों ही एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर स्टोरी शेयर कर दी.
सुहाना खान बन गईं रिंकू सिंह की फैन

सुहाना खान (Suhana Khan) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर की है जिसमें उन्होंने रिंकू सिंह (Rinku Singh) की फोटो शेयर की है साथ में उन्होंने लिखा है 'असाधारण'. सुहाना खान केकेआर के ज्यादातर मैच देखने स्टेडियम जाती हैं. एक्ट्रेस की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होती हैं. वहीं सुहाना खान ने जैसे ही रिंकू सिंह की स्टोरी शेयर की यह सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो गई. सुहाना खान के साथ कई और बॉलीवुड स्टार्स दिखाई देते हैं जिनमें से एक हैं अनन्या पांडे.
अनन्या पांडे के ऊपर भी चढ़ा रिंकू सिंह का खुमार

हाल ही में सुहाना खान के साथ अनन्या पांडे (Ananya Pandey) भी केकेआर को सपोर्ट करने पहुंची थीं. अनन्या पांडे ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर रिंकू सिंह की स्टोरी शेयर की है. अनन्या पांडे और सुहाना खान काफी क्लोज फ्रेंड हैं और आए दिन दोनों की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं. मैच के दौरान दोनों ही अपनी टीम केकेआर को सपोर्ट करते हुए दिखाई दीं. इन दोनों के साथ साथ बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान भी अपनी टीम को सपोर्ट करते हुए नजर आए थे.
इस फिल्म में नजर आएंगी अनन्या
अनन्या पांडे जल्द ही आयुष्मान खुराना के साथ ड्रीम गर्ल 2 (Dream Girl 2) में नजर आने वाली हैं. यह फिल्म 7 जुलाई 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म में आयुष्मान खुराना लड़की के अवतार में दिखाई देंगे वहीं अनन्या पांडे उनकी गर्लफ्रेंड का किरदार निभाएंगी. इससे पहले अनन्य पांडे विजय देवरकोंडा के साथ लाइगर में दिखाई दी थीं. हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई थी.
ये भी पढ़ें: Pathaan Box Office Day 27: शाहरुख खान की फिल्म नहीं ले रही थमने का नाम, चौथे मंडे को हुआ इतना कलेक्शन