Sunita Baby ने पीला सूट पहन 'पतला दुपट्टा' गाने पर लहराई चिकनी कमर, डांस देख पब्लिक ने बजाईं अंधाधुंध तालियां

  
Sunita Baby ने पीला सूट पहन 'पतला दुपट्टा' गाने पर लहराई चिकनी कमर, डांस देख पब्लिक ने बजाईं अंधाधुंध तालियां

Sunita Baby Dance Video: हरियाणवी डांसर में सपना चौधरी को टक्कर देने के लिए अब कई सारी डांसरें मैदान में आ गई हैं, जिसमें से एक डांसर सुनीबा बेबी (Sunita Baby) भी है. बेबी अपने डांस से जनता का दिल लूटने में इतनी माहिर हो गई हैं कि इनके आते ही तालियों की आवाज सुनाई देने लग जाती है. वहीं आजकल सुनीता का एक पुराना डांस वीडियो जमकर वबाल मचा रहा है क्योंकि इसमें गजब के ठुमके लगा रही है जिसे देखकर जनता बावली हो जा रही है.

सबसे पहले आप इस वीडियो को देखिए जिसमें सुनीता बेबी पीले कलर का सूट पहनकर अपना जलवा बिखेर रही हैं. इस दौरान वह 'Patla Dupatta' गाने पर ऐसे गजब के ठुमके स्टेज पर लगा रही है, जिसे देखकर जनता अपनी आंखें ही नहीं झपका पा रही है. सुनीता डांस के अलावा गजब के एक्सप्रेशंस देकर भी पब्लिक के दिलों में आग लगा रही हैं.

देखिए सुनीता बेबा का डांस

https://youtu.be/cRQAPc_mkNU

इस वीडियो को यूट्यूब पर काफी पसंद किया जा रहा है. सुनीता बेबी जब भी स्टेज पर डांस करती है तो वहां लोगों का हुजूम लग जाता है और वह खड़े लोग जमकर तालियां और सीटियां बजाते हैं. सुनीता बेबी का डांस वीडियो देखने के बाद आप भी उनके फैन बन जाएंगे. सुनीता बेबी का डांस देखकर लोग कमेंट भी कर रहे हैं और बोल रहे हैं 'यह तो सपना से भी आगे निकल गई'.

ये भी पढ़ें: गोरी नागोरी ने खचाखच भीड़ में लगाए चकाचक ठुमके, डांस से सपना को दी सीधी टक्कर!

Tags

Share this story

Around The Web

अभी अभी