Sunita Baby ने स्टेज पर लगाए पानी पुरी से तीखे ठुमके, डांस देख बूढ़े ताऊ हुए फ्लैट

 
Sunita Baby ने स्टेज पर लगाए पानी पुरी से तीखे ठुमके, डांस देख बूढ़े ताऊ हुए फ्लैट

हरियाणवी डांसर में सपना चौधरी को टक्कर देने के लिए अब कई सारी डांसरें मैदान में आ गई हैं, जिसमें से एक डांसर सुनीबा बेबी (Sunita Baby) भी है. बेबी अपने डांस से जनता का दिल लूटने में इतनी माहिर हो गई हैं कि इनके आते ही तालियों की आवाज सुनाई देने लग जाती है. वहीं आजकल सुनीता का एक पुराना डांस वीडियो जमकर वबाल मचा रहा है क्योंकि इसमें गजब के ठुमके लगा रही है जिसे देखकर जनता बावली हो जा रही है.

सबसे पहले आप इस वीडियो को देखिए जिसमें सुनीता बेबी काले कलर का सूट पहनकर अपना जलवा बिखेर रही हैं. इस दौरान वह 'भरी जवानी' गाने पर ऐसे गजब के ठुमके स्टेज पर लगा रही है, जिसे देखकर जनता अपनी आंखों की नहीं झपका पा रही है. सुनीता डांस के अलावा गजब के एक्सप्रेशंस देकर भी पब्लिक के दिलों में आग लगा रही हैं.

WhatsApp Group Join Now

देखिए सुनीता बेबा का डांस

https://youtu.be/gzHHMjqDgK4

आपको बता दें कि इस वीडियो को यूट्यूब के पेज Sapna TV पर शेयर किया गया है जिसे लोग जमकर प्यार दे रहे हैं. साथ ही इस वीडियो को अब तक 2 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं. इसके अलावा कई सारे लोगों ने वीडियो देखने के बाद कमेंट भी किए हैं. वहीं एक यूजर ने लिखा ‘आपका डांस बहुत पसंद आया’.

ये भी पढ़ें: गोरी नागोरी ने खचाखच भीड़ में लगाए चकाचक ठुमके, डांस से सपना को दी सीधी टक्कर!

Tags

Share this story