Bigg Boss 15 की Winner बनी Tejasswi Prakash, लेकिन इन हसीनाओं ने Pratik Sehajpal को बताया ट्रॉफी का हकदार

नई दिल्लीः पॉपुलर रिएलिटी शो 'बिग बॉस 15' (Bigg Boss 15) के विनर का खिताब अपने नाम करने वाली अदाकारा तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) फैंस की इच्छा पूरी कर दिया है। एक्ट्रेस इस समय अपने विनिंग मोमेंट को धूम-धाम से एन्जॉय कर रही हैं।
आपको बता दें, कुछ सितारे तो तेजस्वी की जीत से काफी खुश हैं। तो वहीं, कुछ सेलेब्स को तेजस्वी की जीत रास नहीं आई। जी हां, बहुत से सेलेब्स ऐसे हैं जो तेजा को एक विनर के रूप में नहीं देखते हैं। उनकी नजर में प्रतीक सेजपाल बिग्ग बॉस के इस सीजन का विनर है।
गौहर खान, काम्या पंजाबी जैसे चहरों ने शो के कंटेस्टेंट और रनरउप प्रतीक सहजपाल (Pratik Sehajpal) को सपोर्ट जा सकते हैं। ऐसे में इन चहरों को तेजस्वी का ट्रॉफी बिल्कुल रास नहीं आया है, और सबने मिलकर एक्ट्रेस के खिलाफ खूब भड़ास निकाली है।
आपको बता दें, गौहर खान ने लिखा,'जोर से हंसते हुए...स्टूडियो में पसरे सन्नाटे ने सबकुछ कह दिया। 'बिग बॉस 15' जीतने का सिर्फ एक हकदार था जिसे पूरी दुनिया ने निखरते देखा। प्रतीक सहजपाल तुमने दिल जीते। हर कोई जो मेहमान बनकर गया था, तुम उन सबके फेवरेट थे। तुम्हें लोगों ने प्यार दिया। अपना सिर ऊंचा रखो।'
टेलीविजन की बबीता जी यानी मुनमुन दत्ता ने लिखा,'आपने शो में अपनी ईमानदारी और कच्चेपन से लाखों दिल जीते हैं। आप जीवन में अद्भुत चीजों के लायक हैं। आपको अपने और अपनी यात्रा पर बहुत गर्व होना चाहिए। आपको देखकर खुशी हुई। धन्य और खुश रहो। #प्रतीक सहजपाल।'
वहीं वाट करें एक्ट्रेस काम्या पंजाबी ने ट्वीट कर लिखा है,'प्रतीक तुम मेरे विनर थे और हमेशा रहोगे। तुमने बहुत उम्दा खेला। खेल में तुम्हारा सफर और इसके लिए तुम्हारे जुनून ने दिल जीत लिया। आशीर्वाद, बहुत सारा प्यार और शुभकामनाएं।'