ये एक्ट्रेस अरबों की संपत्ति की हैं मालकिन, फिर भी जीतीं हैं सादा जीवन

 
ये एक्ट्रेस अरबों की संपत्ति की हैं मालकिन, फिर भी जीतीं हैं सादा जीवन

बॉलीवुड एक्ट्रेस, टी-सीरीज की प्रोड्यूसर और डायरेक्टर दिव्या खोसला कुमार (Divya Khosla Kumar) सोशल मीडिया पर छाई रहती है और इसकी वजह है उनकी फिटनेस और स्टाइल.

जी हां 37 साल की दिन्या ने फिल्म 'अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंज़ूर था.

दिव्या ने फिल्मी दुनिया में ज्यादा काम तो नहीं किया लेकिन कम वक्त में ही वो बाज़ी मार ले गईं. आइये जानते हैं ग्लैमर्स गर्ल दिव्या के बारें में.

तेलुगु फिल्म से शुरु किया करियर  

दिव्या खोसला का जन्म 20 नवंबर, 1987 को दिल्ली में हुआ था. बता दें कि दिव्या ने अपने करियर की शुरुआत 2004 में आई तेलुगु फिल्म 'लव टुडे' से की थी. हालांकि, अगले ही साल यानी 2005 में उन्होंने टी-सीरीज के फाउंडर गुलशन कुमार (Gulshan Kumar) के बेटे भूषण कुमार (Bhushan Kumar) से शादी कर ली और फिल्मों से दूर हो गईं.

WhatsApp Group Join Now

ऐसे हुई थी पहली मुलाकात

फिल्म 'अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों' की शूटिंग के दौरान ही भूषण कुमार और दिव्या की पहली मुलाकात हुई. वहीं पहली मुलाकात में ही भूषण दिव्या को दिल दे बैठे थे.

दिव्या के मुताबिक फिल्म की शूटिंग के दौरान ही उनकी मुलाकात भूषण कुमार से हुई थी. हालांकि, उनकी यह मीटिंग पूरी तरीके से प्रोफेशनल ही थी. इस मुलाकात के बाद दोनों के नंबर एक दूसरे के साथ चॆज हुए तो दोनों ने चैटिंग शुरू की और कुछ मैसेज के जवाब देकर बंद कर दिया.

दिव्या ने किया भूषण के मैसेज को इग्नॉर

जब दिव्या ने भूषण के मैसेज का जवाब देना बंद कर दिया तो भूषण ने अपने चचेरे भाई अजय कपूर (Ajay Kapoor) को यह जानने के लिए दिल्ली भेजा कि वह पता करे कि दिव्या उनके मैसेज के जवाब क्यों नहीं दे रही है. इस बारे में दिव्या ने अपनी मां को बताया था. लेकिन एक वक्त पर दिव्या को महसूस हो गया कि भूषण उनके लिए सीरियस है.

जब भूषण ने बहन की शादी के बहाने बुलाया

इसके कुछ दिनों बाद भूषण के घर उनकी बहन की शादी पड़ी. इस प्रोग्राम में भूषण ने खोसला परिवार को आमंत्रिक किया और यहीं से दोनों की फैमिली ने चीजों को सैटल कर लिया. दिव्या ने इंटरव्यू में बताया था, ''भूषण ने दिल्ली में अपनी बहन की शादी में मेरे परिवार को आमंत्रित किया था, और इस समय मेरे पेरेंट्स उनसे मिले और उन्हें वह तुरंत पसंद आ गए क्योंकि इतनी उपलब्धियों के बाद भी वह काफी विनम्र थे. मेरी मां ने उनसे शादी के लिए मुझे मनाने की कोशिश की और तब मुझे भी वह पसंद आने लगे थे. फिर हमारी शादी हुई''

21 की उम्र में की शादी

जब दिव्या ने भूषण से शादी की तब वह केवल 21 साल की थी. भूषण और दिव्या 13 फरवरी 2005 को जम्मू में वैष्णो देवी मंदिर में शादी के बंधन में बंधे. हालांकि दिव्या ने इंटरव्यू में बताया कि, "हमने जम्मू के वैष्णो देवी मंदिर में शादी की. मैंने एक दुल्हन का सूट पहना, जो दिल्ली में एक दर्जी द्वारा बनाया गया था. यह सोने की कढ़ाई के साथ बहुत भारी था.

9 साल के बच्चे की मां हैं

शादी के बाद दिव्या ने एक्टिंग से दूरी बना ली लेकिन टी-सीरीज का काम देखना शुरू कर दिया. वहीं दिव्या 9 साल के बच्चे की मां है.

ये भी पढ़ें: Akshay Kumar की 16 फिल्में हुई थीं फ्लॉप, फिर ऐसे बने बॉलीवुड के खिलाड़ी

Tags

Share this story