आज है Bigg Boss OTT 2 फिनाले, आखिर फाइनलिस्ट कौन, कितनी है प्राइस मनी? आइए देते हैं पूरी जानकारी

Bigg Boss OTT 2: आख़िरकार बिग बॉस ओटीटी का वो दिन आ ही गया जिसका सभी को इंतज़ार था, जी हां आज बिग बॉस ओटीटी सीज़न 2 का फिनाले है जिसका फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे। बिग बॉस सालों से फैंस का पसंदीदा रहा है, शो को खूब टीआरपी भी मिली है.फिर मेकर्स ने बिग बॉस ओटीटी की शुरुआत की जिसे करण जौहर ने होस्ट किया, आपको बता दें कि ओटीटी सीजन ने रियलिटी शो में खूब धूम मचाई थी, लेकिन पहले सीजन को दर्शकों ने ज्यादा पसंद नहीं किया था, लेकिन इस बार ओटीटी सीजन के आगे सरे सीजन पीछे छूट गए।
आज है फिनाले
बिग बॉस ओटीटी 2 के फिनाले में आज सलमान खान का जादू चला और शो सुपरहिट हो गया। शो की सफलता में सलमान जितनी भूमिका है उतनी ही कास्टिंग डायरेक्टर, मेकर्स और प्रतियोगियों की भी है। इसके साथ ही आपको बता दे की बिग बॉस शो काफी समय बाद हिट हुआ है. 8 हफ्ते तक चला ये सफर धमाकेदार रहा. इस बार पूजा भट्ट की इंसानियत, अभिषेक का दमदार गेम, मनीषा रानी के लटके-झटके, एल्विश की पंचलाइन और बबिका धुर्वे के शोर-शराबा ने बीबी हाउस को टीआरपी को काफी जयादा बड़ा कर रख दिया है। लेकिन आज 8 हफ्ते का ये खूबसूरत सफर खत्म होने जा रहा है क्योंकि आज बिग बॉस का फिनाले है, इस फिनाले को कौन जीतेगा ये सवाल फैंस के दिलों में उठ रहा है तो फिर देर किस बात की, बिग बॉस का फिनाले शुरू होने से पहले आज हम आपको सारी जानकारी देंगे।
कहा है फिनाले ?
आपको बता दे की बिग्ग बॉस का फिनाले 14 अगस्त को रात 9 बजे से स्ट्रीम किया जाएगा। आप पूरा एपिसोड Jio सिनेमा ऐप पर देख सकते हैं। बीबी फिनाले को आप जियो सिनेमा पर फ्री में भी देख सकेंगे।
5 फाइनलिस्ट
बिग बॉस ओटीटी 2 5 फाइनलिस्ट तय किये गए है और फिनाले में पूजा भट्ट, एल्विश यादव, मनीषा रानी, अभिषेक यादव, बबिका धुर्वे को एंट्री शामिल है। इन पांचों में से कोई एक आज ट्रॉफी जीतेगा। इन पांचों में एल्विश यादव एक वाइल्ड कार्ड खिलाड़ी हैं। वह भी विजेता बनने की रेस में शामिल हैं. अगर वह वाइल्ड कार्ड के तौर पर शो जीतते हैं तो इतिहास यह रच देंगे।
प्राइज मनी
पुरस्कार राशि कितनी है यह सवाल सबके मन में चल रहा होगा तो आपको बता दे की बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के विजेता को 25 लाख की राशि दी जाएगी, इसके साथ ही Bigg Boss OTT 2 की ट्रॉफी भी मिलेगी.
कौन है गेस्ट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बता दे की बीबी फिनाले में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण फिल्म जवान का प्रमोशन करने पहुंच सकते है हलाकि इसकी अभी पूरी तरीके से पुष्टि नहीं की गयी है. अगर यह खबर सच है तो फैंस को सलमान और शाहरुख को एक साथ स्क्रीन पर देखने का मौका मिलेगा। और जवान इसी साल 7 सितंबर को रिलीज होगी. बता दे की आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे भी आ सकते है फिनाले को खास बनाने के लिए.
कौन जीत सकता है विनर?
सोशल मीडिया पर सामने आए वोटिंग लिस्ट के हिसाब से अभिषेक मल्हान और एल्विश यादव के बीच कड़ी टक्कर दिख रही है। दोनों में से कोई एक शो का विनर बन सकता है. यूट्यूब कम्यूनिटी से उन्हें खूब वोट मिल रहे हैं. दोनों का फैनडम भी काफी