Vijay Antony की बेटी ने घर में की खुदकुशी, 16 साल मासूम की मौत के बाद घर में मातम

 
Vijay Antony की बेटी ने घर में की खुदकुशी, 16 साल मासूम की मौत के बाद घर में मातम

Vijay Antony Daughter Died: साउथ इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर और कंपोजर विजय एंटनी के परिवार में बेहद दुखद की घटना घटी है। जी हां रिपोर्ट के मुताबिक उनकी बड़ी बेटी मीरा का निधन हो गया है। साउथ एक्टर विजय की 16 साल की बेटी ने सुसाइड जैसा कदम उठाया इसके बाद उनकी बेटी को तुरंत थी। प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टर ने वहां पर विजय एंटनी की बेटी को मृत घोषित कर दिया। आपको बता दे कि इन सभी के बाद एक्टर के घर में उनका पूरा परिवार सदमे में है। साउथ इंडस्ट्री भी एक्टर विजय की बेटी के निधन की खबर से पूरी तरह से सदमे में है और उनकी बेटी को श्रद्धांजलि दे रही है। 

विजय एंटनी की बेटी का हुआ निधन

आपको बता दे की चेन्नई टाइम्स में 26 रिपोर्ट के अनुसार म्यूजिक डायरेक्टर और एक्टर विजय की बेटी मीरा ने मंगलवार को आत्महत्या कर ली, रिपोर्ट्स के अनुसार मीरा के निधन की खबर करीबन 3:00 बजे आई थी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जब विजय अपनी बेटी के कमरे में गए, तो उन्होंने मीरा को बेसुध अवस्था में पाया और तुरंत उन्हें चेन्नई के एक प्राइवेट अस्पताल में लेकर गए इसके बाद 16 वर्षीय मेरा 12वीं कक्षा की छात्रा उनका निधन हो गया। निधन पर शोक व्यक्त करते हुए विजय प्रभु ने लिखा इस शॉकिंग न्यूज़ के साथ सुबह हुई विजय एंटनी और उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं रेस्ट इन पीस मीरा। 

WhatsApp Group Join Now

विजय एंटनी ने तमिल सिनेमा में किया काम

बता दे की विजय एंटनी बहुत ही पॉपुलर कंपोजर है जिन्होंने तमिल सिनेमा में खूब काम किया है। कई सालों तक बताओ कंपोजर कम करने के बाद उन्होंने बात और निर्माता एक्टर लिरिक ईस्ट एडिटर ऑडियो इंजीनियर और डायरेक्टर के तौर पर भी काम किया है। इतना ही नहीं विजय और फातिमा दो बच्चों के माता पिता है, उनकी बड़ी बेटी मीरा और छोटी बेटी लड़ा है विजय इंधनु अपनी आगामी फिल्म  'रथथम' के प्रमोशन में बिजी है। 

ये भी पड़े:- Anupama Spoiler: अनुपमा खोलेगी गुरु मां का सबसे बड़ा राज़, एपिसोड में आएगा भयानक ट्विस्ट

Tags

Share this story