बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री हिना खान (Hina Khan) सोशल मीडिया पर काफी छाई रहती हैं. हिना नए नए गानों पर अक्सर रील्स बनाती रहती हैं. वहीं अब हिना ने ‘शर्मा गई का, मार खा गई का’ गाने पर एक फनी वीडियो बनाया है. जो कि लोगों को काफी पसंद आ रहा है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
दरअसल, अभिनेत्री हिना खान ने कल यानि बुधवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया था. जिसमें वह ‘शर्मा गई का, मार खा गई का’ के गाने पर मजेदार रिएकशन देती हुई नजर आ रही हैं. गाने के दौरान अचानक उनका एक फैंन पीछे से चप्पल मार देता है. यह मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. आपको बता दें कि हिना खान अक्सर अपने फैंस के लिए वीडियो बनाती रहती है. जिन्हें काफी पसंद किया जाता है.
आपको बता दें कि हिना खान अपने इंस्टाग्राम पर अक्सर तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. कुछ दिनों पहले हिना ने बारिश बन जाना सॉग किया था. जिसे दर्शकों ने काफी प्यार दिया है. इस गाने को अब तक 100 मिलिन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं इससे पहले हिना ने अपने पापा के साथ एक तस्वीर शेयर की थी.
ये भी पढ़ें: पैसों के कारण परेशान अभिनेत्री Shagufta Ali की मदद के लिए आगे आए रोहित शेट्टी