comscore
Saturday, April 1, 2023
- विज्ञापन -
Homeमनोरंजनजब Disha Patani ने बिकनी में ढाया कहर, देखें तस्वीरें

जब Disha Patani ने बिकनी में ढाया कहर, देखें तस्वीरें

Published Date:

धोनी द अनटोल्ड स्टोरी में प्रियंका झा का किरदार निभा चुकी दिशा पटानी 13 जून को अपना 29वां जन्मदिन मनाने वाली हैं। अगर हम उनके पसंद और ना पसंद के बारे में बात करें तो, उन्हें बीचेज में रहना और एंजॉय करना काफी पसंद है। जिसका सबूत हमें उनकी इन तस्वीरों से मिला है। वह अपनी सोशल मीडिया में काफी एक्टिव रहती हैं और अपने फैंस के लिए काफी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। आइए उनके जन्मदिन के मौके पर उनके कुछ हॉट एंड सिजलिंग पिक पर नज़र डालें।

उन्हें बिकनी में फोटो खिंचवाना काफी पसंद है। बीचेज की मज़े ले रही दिशा ने कलरफुल वन-पीस स्विमसूट के आउटफिट को मैचिंग करते हुए सनग्लासेज डाले हुए है।

उनके इस दूसरे वन-पीस स्विमसूट जो ऑरेंज रस्ट कलर की है वह पीछे आसमान के नीले रंग के साथ अलग कंट्रास्ट दे रही है।

दिशा के न्यू एंड बोल्ड लुक जिसमे उन्होंने स्ट्रेपलेस येलो कलर का टॉप और व्हाइट कलर का रैपड स्कर्ट पहनी हुई नज़र आई हैं।

दिशा की करियर की शुरुवा

करियर की अगर हम बात करें तो उन्होंने अपनी एक्टिंग की शुरुवात तेलगु फिल्म ‘लोफर’ (2015) से की थी। उहोंने स्पोर्ट्स बायोपिक फिल्म एम एस धोनी से बॉलीवुड में अपनी शुरुवात की, इसके अलावा उन्होंने चीनी एक्शन कॉमेडी किंग-फू-पांडा में भी काम किया है।

यह भी पढ़ें: Kajal Aggarwal से लेकर Disha Patani तक ये एक्ट्रेसेस Maldives में यूं मनाती हैं हॉलीडे

Shreya Shristi
Shreya Shristihttps://hindi.thevocalnews.com/
श्रेया सृष्टि एक उभरती हुई पत्रकार हैं और The Vocal News Hindi में बतौर Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल में हैं और इन विषयों पर वह काफी समय से लिखती आ रही हैं. वह अपने काम को पूरा करने के लिए एक स्पष्ट, तार्किक दिमाग रखती हैं. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई बनस्थली विद्यापीठ, राजस्थान से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Vastu tips for home: शनिवार के दिन इस तरह से करें मोर पंख का प्रयोग, दूर होगा हर कष्ट

Vastu tips for home: वास्तुशास्त्र के नियमों का हमारे...