जब CID में नज़र आये थे सुशांत सिंह राजपूत, देखें वीडियो
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput): आज उनकी पहली डेथ एनिवर्सरी हैं. 14 जून 2020 को सुशांत सिंह राजपूत ने अपने मुंबई स्थित अपार्टमेंट में आत्महत्या कर ली थी. सुशांत ने अपने करियर की शुरुआत टीवी सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ से की थी. इस सीरियल में 'मानव' के रोल में सुशांत को लोगों ने बहुत पसंद किया था. इस टीवी सीरीज से सुशांत घर-घर में जाना-पहचाना चेहरा बन गए थे. जिसके बाद उन्होंने फिल्मों का रुख कर लिया था. इसके अलावा वह टीवी के पॉपुलर शो सीआईडी (CID) में भी नजर आ चुके हैं.
सुशांत सिंह राजपूत की साल 2015 में आई फिल्म ‘डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी’ के प्रमोशन के लिए सुशांत सिंह राजपूत सीआईडी के स्पेशल एपिसोड में आए थे. सुशांत CID के इस एपिसोड में एसीपी प्रद्युम्न, दया, अभिजीत के साथ मुंबई और कोलकाता में हो रहे मर्ड्स से जुड़ा केस सॉल्व करते दिखाई दिए थे. साल 2015 में आई इस फिल्म में सुशांत के किरदार (डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी) को काफी पसंद किया गया था.