सोनू से मिलने के लिए जब फैन ने खतरे में डाली जान, जानें फिर क्या बोले अभिनेता

 
सोनू से मिलने के लिए जब फैन ने खतरे में डाली जान, जानें फिर क्या बोले अभिनेता

बॉलीवुड के अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) से मिलने की चाह में उनके फैंस मीलों दूर से सफर तय कर के मुंबई पहुंच रहे हैं. सोनू का एक फैन तेलंगाना नगरकुरनूल (Telangana Nagarkurnool) से बृहस्पतिवार को अपनी जान खतरे में डालकर साइकिल से चल पड़ा. इसके बाद जब सोनू को इस बात ता पता चला तो उन्होंने अपने फैन से अनुरोध करते हुए कहा कि भाई अपनी जान जोखिम में न डालें.

दरअसल, कल यानि बृहस्पतिवार को हरीश सेज ने ट्वीट कर के लिखा कि 'सोनू सूद सर एक और फैन तेलंगाना नगरकुरनूल से आपसे मिलने आ रहा है. साइकिल की सवारी के माध्यम से यह व्यक्ति मुंबई तक आ रहा है'. फिर अभिनेता को जब पता चला तो उन्होंने रिट्वीट कर लिखा कि 'भाई मैं आपके प्यार से नम्र हूं लेकिन अनुरोध करता हूं कि अपनी जान जोखिम में न डालें'.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/SonuSood/status/1410624298872541184

आपको बता दें कि इससे पहले भी सोनू का एक फैन उनसे मिलने की चाह में पैदल ही 709 किलोमीटर का सफर तय कर के आया था. जिसके बाद अभिनेता ने लिखा कि ऐसा कर के अपनी जिंदगी को खतरे में न डालें. हालांकि फिर बाद में सोनू अपने उस फैन से मिले भी थे. इसको लेकर उन्होंने ट्वीट भी किया था.

ये भी पढ़ें: सीता के रोल के लिए Kareena की 12 करोड़ की मांग पर बोलीं Tapsee, कहा- तो क्या फ्री में करें सीता का रोल?

Tags

Share this story