Akshay kumar की फिल्म 'Sooryavanshi' कब होगी रिलीज? Rohit Shetty ने कही ये बात

  
Akshay kumar की फिल्म 'Sooryavanshi' कब होगी रिलीज? Rohit Shetty ने कही ये बात

फिल्म 'Sooryavanshi' के रिलीज होने का इंतजार कर रहे फैंस को अभी थोड़ा और रुकना होगा. क्योंकि फिल्म के डायरेक्टर रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) ने एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बताया है कि थिएटर में फिल्म की रिलीज को लेकर अभी मेकर्स कोई बड़ा फैसला नहीं चाहते हैं. इसके बाद उन्होंने कहा कि मेकर्स खुद की फिल्म की रिलीज डेट को लेकर घोषणा करेंगे. आपको बता दें कि यह फिल्म कोरोना के कारण टाल दी गई है.

डॉयरेक्टर और प्रोडयूसर रोहित शेट्टी इन दिनों खतरों के खिलाड़ी शो को होस्ट कर रहे हैं. कुछ दिन पहले ही वह मुंबई वापस लौटे हैं. वहीं आज यानि बृहस्पतिवार को प्रेस कांफ्रेस के दौरान रोहित शेट्टी से जब एक संवाददाता ने फिल्म सूर्यवंशी के रिलीज होने को लेकर पूछा तो उन्होंने कहा कि 'सबसे पहले वैक्सीनेशन बहुत जरूरी है तो जब सब को वैक्सीन लगा जाएगी तब जाकर सब खुलेगा'.

इसके बाद उन्होंने कहा कि 'फिर देखते हैं क्या होगा. अभी हमें सब चीजों का ध्यान रखना होगा. चीजें खुल रही हैं इसका मतलब ये नहीं कि हम सब घूमने निकल जाएं. हमें रिस्पॉन्सिबल होना होगा.’ फिर उन्होंने कहा कि फिल्म की रिलीज को लेकर अभी मेकर्स कोई बड़ा फैसला नहीं लेना चाहते हैं और पहले सिचुएशन को देख रहे हैं. अब देखते हैं कि मेकर्स कब रिलीज डेट की घोषणा करेंगे.

अक्षय और कैटरीना लीड रोल में आएंगी नजर

आपको बता दें कि फिल्म सूर्यवंशी में अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ लीड रोल में नजर आएंगी. वहीं अक्षय कुमार इस फिल्म में पुलिस वाले का रोल निभा रहे हैं. इसके अलावा रोहित शेट्टी इस फिल्म के डायरेक्टर हैं. इस फिल्म में विलेन का किरदार अभिमन्यू सिंह निभा रहे हैं. इसके अलावा रणवीर सिंह और अजय देवगन का फिल्म में कैमियो है. वहीं जब इस फिल्म का पोस्टर जारी हुआ था तो लोगों ने इसे काफी प्यार दिया था.

ये भी पढ़ें: अनुपम खेर की फिल्म में दिखें ‘तारक मेहता..’ के ‘पोपटलाल’, फर्राटेदार इंग्लिश बोलते आए नज़र

Tags

Share this story

Around The Web

अभी अभी