आखिर क्यों Kishore Kumar ने काटा था प्रोड्यूसर का हाथ? बदला लेने के लिए किया था ये काम 

 
आखिर क्यों Kishore Kumar ने काटा था प्रोड्यूसर का हाथ? बदला लेने के लिए किया था ये काम 

Kishore Kumar: किशोर कुमार बेहद ही अलग किस्म के इंसान थे, उनकी आवाज में इतना जादू था कि लोग हमेशा उनके दीवाने रहते थे उनके व्यवहार में उतनी ही चुलबुलाहट भी रहती थी। वह किसी को भी अपने पैसे मारने नहीं देते थे, यदि कोई उनके पैसे मार लेता था तो वह नए-नए तरीके निकाल कर अपने पैसे निकलवा लेते थे। सिर्फ पैसे निकलवाने में ही नहीं किशोर कुमार बदला लेने में भी काफी ज्यादा माहिर थे लिए आपको किशोर कुमार की आज पूर्ण तिथि पर उनके बारे में कुछ खास रोचक बातें बताते हैं। 

आदि मूछ मुंडवा दी थी किशोर दा ने

आपको बता दे की किशोर कुमार ने अपने काम को बहुत ही ज्यादा हमेशा से गंभीरता से लिया है और पूरा किया है लेकिन यदि कोई उन्हें उनकी मेहनत के अनुसार पैसे नहीं देता था तो वह उसे सबक सिखाएं बिना रह नहीं पाते थे। एक बार एक प्रोड्यूसर ने उन्हें आधी फीस दी फीस लेते वक्त तो किशोर दा ने कुछ नहीं कहा लेकिन जैसे ही शूटिंग शुरू हुई वह आधा सिर और आधी मूछ मुंडवा कर सेट पर आ गए, डायरेक्ट अपने हीरो को ऐसी हालत देखकर डर गया उन्होंने किशोर दास से पूछा कि यह क्या हुआ जवाब में किशोर दा बोले आधी फीस मिली है तो गेट अप भी आधा ही होगा। 

WhatsApp Group Join Now

काट दिया था हाथ

वही लोग अक्सर घरों के बाहर कुत्ते से सावधान रहे का बोर्ड जरूर लगवाते हैं लेकिन किशोर कुमार ने अपने घर के बाहर किशोर कुमार से सावधान रहे का बोर्ड लगवाया था। एक बार प्रोड्यूसर एचएस रवैल उनके घर उन्हें पैसे देने गए थे। पैसे देने के बाद एचएस रवैल ने हाथ मिलाने के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाया, तो किशोर दा को पता नहीं क्या हुआ उन्होंने एचएस रवैल का हाथ काट डाला, और एचएस रवैल भड़क गए उन्होंने किशोर दास से पूछा यह क्या किया किशोर दा बोल बाहर साइन बोर्ड नहीं पड़ा किशोर से सावधान रहे। 

बदला लेने के लिए किया था यह काम

आपको बता दे की फिल्म हाफ टिकट की शूटिंग के दौरान फाइनेंसर कालिदास बटवा बबल और किशोर दा के बीच बहस हो गए थे। फाइनेंसर को किशोर दा पर गुस्सा आ रहा था लेकिन वह कुछ कर नहीं पा रहा था ऐसे में उसने इनकम टैक्स में जाकर किशोर दाग की शिकायत कर दी फाइनेंसर की शिकायत के बाद किशोर दा के घर रेड पड़ी तब तो किशोर दाने कुछ नहीं कहा, लेकिन फिर उन्होंने धीरे-धीरे फाइनेंसर के साथ दोस्ती की और एक दिन उसे खाने पर अपने घर बुलाया उन्होंने फाइनेंसर से कहा कपड़ों की अलमारी में बैठकर कुछ जरूरी बात करनी है, फाइनेंसर जानता था कि किशोर दा अलग किस्म के इंसान है इसलिए वह अलमारी में जाकर बैठ गया जैसे ही वह अलमारी में जाकर बैठ किशोर दा ने अलमारी बंद कर दी 2 घंटे बाद उन्होंने अलमारी का लॉक खोला और फाइनेंसर को बाहर से निकला। 

ये भी पढ़े:- Kishore Kumar ने की थी चार शादियां, आखिर क्यों बदला था फिल्मों के लिए नाम?

Tags

Share this story