Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: Rhea Sharma निभा सकतीं है Kartik- Naira की बेटी का किरदार

  
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: Rhea Sharma निभा सकतीं है Kartik- Naira की बेटी का किरदार

नई दिल्ली: खबर है 26 साल पूराने शो Yeh Rishta Kya Kehlata Hai में आने वाला है एक जनरेशन लीप। जिसके कारण Mohsin Khan और Shivangi Joshi कहेंगे शो को अलविदा। अब शो में किरदारों को कास्ट किया जाएगा। साथ ही शो के मेकर्स एक नई स्टोरीलाइन को दर्शकों के सामने पेश करेंगे।

सूत्रों का कहना है कि शिवांगी और मोहसिन अक्टूबर के पहले हफ्ते में शो छोड़ रहे है। मेकर्स ने शो के लिए नए चेहरे भी कास्ट कर लिए हैं। जिसमें से पहला नाम Rhea Sharma का आ रहा है। खबर है कि रिहा Kartik- Naira की बेटी का किरदार निभा सकती है। अब जो की कहानी कार्तिक के तीनों बच्चे ही आगे बढ़ाएंगे और अब यह शो एक नई कहानी के साथ आगे बढ़ेगा। 2016 में शिवांगी जोशी और मोहसिन खान ये रिश्ता क्या कहलाता है शो के लीड रोल में कास्ट किए गए थे । उस वक्त शो में हिना खान और करण मेहरा शो के मुख्य किरदार थे, उनके शो छोड़ने के बाद लगा था कि अब शो नहीं चलेगा पाएगा। मगर ऐसा नहीं हुआ पिछले 5 सालों में कार्तिक और नायरा की जोड़ी को दर्शकों का बहुत प्यार मिला। लेकिन नायरा की मौत के बाद शो की टीआरपी धीरे-धीरे नीचे गिरने लगी थी।

अब यह देखना बेहद दिलचस्प होगा कि शो की नई कास्ट कौन होगी। जिसमें एक नाम Rhea Sharma का आ रहा है। वो शो में कार्तिक की बेटी का किरदार निभा सकती है। Rhea पहले Star Plus' के शो 'Yeh Rishte Hai Pyaar ke में Mishti' के किरदार में नज़र आ चुकीं है।

ये भी पढ़े: Kartik के साथ अब Sirat भी कर रहीं है शो को हमेशा- हमेशा के लिए अलविदा

Share this story

Around The Web

अभी अभी