Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler Alert: शो में आने वाला है बड़ा ट्विस्ट, आरोही या बॉक्सिंग चैम्पियनशिप आखिर किसे चुनेगी Sirat?

 
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler Alert: शो में आने वाला है बड़ा ट्विस्ट, आरोही या बॉक्सिंग चैम्पियनशिप आखिर किसे चुनेगी Sirat?

नई दिल्लीः Yeh Rishta Kya Kehlata Hai के आने वाले एपिसोड में आपको हाई वोल्टेज ड्रामा के साथ कुछ दिलचस्प ट्विस्ट और टर्न्स दिखाई देंगे। पिछली कड़ी में, आपने देखा कि कार्तिक और सीरत घर लौटते हैं जहां वे अपनी बच्ची का नाम 'आरोही' रखते हैं। कार्तिक- सीरत और कायरव आरोही के साथ कुछ अच्छे और खुशी के पल बिताते हैं। साथ ही आने वाले एपिसोड में आप अक्षु और उसकी छोटी बहन आरोही के बीच खास कनेक्शन देखेंगे।

आरोही और बॉक्सिंग चैम्पियनशील

नामकरण उत्सव के दौरान, सीरत अपने छात्रों से मिलती है। जहां वे उसे एशियाई बॉक्सिंग चैम्पियनशिप के बारे में बताते हैं और इस चैम्पियनशिप में सीरत को भाग लेने के लिए कहते हैं, जो MP में हो रही है। इस चैंपियनशिप की खास बात ये है की ये 4 साल में सिर्फ एक बार होती है। लेकिन सीरत उन्हें मना कर देता है की वो इस चैम्पियनशिप में भाग नहीं ले सकती। कार्तिक सीरत और उसकी छात्राओं की बातचीत सुनता है। फिर आप देखेंगे की कार्तिक सीरत को चैम्पियनशिप में भाग लेने के लिए मना लेगा।

WhatsApp Group Join Now

यहां पर आता है एक ट्विस्ट, दादी और बाकी घरवाले सीरत को ऐसा करने से यह कह कर रोकते है की आरोही अभी बहुत छोटी है उसका ध्यान कौन रखेगा। तो कार्तिक कहता है कि 'मैं रखूंगा बच्चों का ख्याल।' लेकिन घर वाले इस बात को मानने के लिए राजी नहीं होते है। अब देखना बेहद दिलचस्प होगा कि क्या गोयनका परिवार सीरत को बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में भाग लेने की मंजूरी देता है? कार्तिक- सीरत की जिंदगी में आने वाला है एक और ट्विस्ट।

ये भी पढ़े: शो में आने वाले है 2 बड़े ट्विस्ट, Kartik और Sirat की लव स्टोरी का कुछ इस तरह सकता है अंत

ये भी देखें: टप्पू-बबिता के अफेयर की ख़बरों पर मुनमुन दत्ता ने तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या है सच

https://www.youtube.com/watch?v=7jmp1SFOPiE&list=PLWE9lUQClovM9CCKquSY3kbvdmvJ0adkf&index=1

Tags

Share this story