Yeh Rishta Kya Kehlata Hai spoiler Alert! Kartik ने दी Sirat को धमकी कहा "आज के बाद अपने मुंह से Naira का नाम मत लेना"

 
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai spoiler Alert! Kartik ने दी Sirat को धमकी कहा "आज के बाद अपने मुंह से Naira का नाम मत लेना"

नई दिल्लीः "Yeh Rishta Kya kehlata Hai" Star Plus' का बहुत चर्चित शोज़ में से एक है। इस शो में रोज नए ट्विस्ट आते रहते है जिन्हें दर्शक बहुत पसंद करते है। इस शो के मेकर्स रोजाना शो के लिए कुछ नया ट्विस्ट लाते है जिसके कारण 12 साल बात भी दर्शक इस शो के साथ जुड़े हुए है।

आज हम आपको शो में आगे आने वाले एपिसोड का एक स्पोइलर देते है। शो की कहानी कुछ इस प्रकार चल रही है, सीरत ( Shivangi Joshi ) और कार्तिक (Mohsin Khan) के बीच कुछ तनाव चल रहे है। सीरत को लगता है की घर के लोग उसे पसंद नहीं करते। इसीलिए वो कार्तिक की पहली पत्नी Naira की तरह बर्ताव करने की कोशिश कर रही है। उसे लगता है कि अगर वो नाएरा की तरह बर्ताव करेगी तो घरवाले उसे अपना लेंगे।

WhatsApp Group Join Now

सीरत कि यह हरकत कार्तिक को कतई पसंद नहीं आती है और गुस्से में आ कर कार्तिक, सीरत से कहते है कि आज के बाद अपने मुंह से कभी नाएरा का नाम भी मत लेना तुम, नाएरा कभी नहीं बन सकती। अब देखना बेहद दिलचस्प कि यह सुनने के बाद सीरत कैसे रियेक्ट करती है।

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai spoiler Alert! Kartik ने दी Sirat को धमकी कहा "आज के बाद अपने मुंह से Naira का नाम मत लेना"

ये भी पढ़े: Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: जानिए कार्तिक से पहले कितने कलाकार कह चुके हैं शो को अलविदा

Tags

Share this story