अहमदाबाद सीरियल बम विस्फोट केस में 38 दोषियों को मिली मौत की सजा, 11 को हुई उम्रकैद
साल 2008 अहमदाबाद सीरियल बम विस्फोट मामले में विशेष अदालत ने आज यानि शुक्रवार को एक बड़ा फैसला लिया है. पिछले 14 सालों से चल रहे केस में आज विशेष अदालत ने 49 में से 38 दोषियों को मौत की सजा सुनाई है. इसके अलावा कोर्ट ने मामले की सुनवाई पूरी करते हुए 11 दोषियों को उम्रकैद की सजा का ऐलान कर दिया है. इस बात की जानकारी समाचार एजेंसी एएनआई से मिली है.
दरअसल, अदालत को अहमदाबाद सीरियल बम (Ahmedabad serial bomb blast) विस्फोट केस में 2 फरवरी को फैसला लेना था लेकिन उससे पहले ही विशेष कोर्ट के जज एआर पटेल कोरोना वायरस की चपेट में आ गए थे, जिसके कारण यह फैसला 8 फरवरी तक टल गया था.
ये है पूरा मामला
आपको बता दें कि साल 2008 की यह ऐसी घटना थी जिसने पूरे देश को हिला कर रख दिया था. क्योंकि अहमदाबाद के सिलसिलेवार में कुल 21 धमाके हुए थे. जिससे चारो ओर तहलका मच गया था. यानि कि देखा जाए तो 70 मिनट के अंदर 56 लोगों की मौत हुई थी और 200 से अधिक घायल हो गए थे.
फिर इस मामले की जांच होनी शुरू हुई तो अहमदाबाद पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी की थी और 19 दिन के भीतर 30 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल की हवा खिलाई थी. वहीं अब आज अदालत ने 38 दोषियों को सजा ए मौत का हुकम दे दिया है.
UP Election: Asaduddin Owaisi पर हमला करने वालों को Sunil Bharala ने दिलाया निष्पक्ष जांच का भरोसा
ये भी पढ़ें: अब अल्पसंख्यक संस्थानों में हिजाब नहीं? कर्नाटक सरकार ने जारी किया आदेश