नौ महीनों में प्रेमियों के साथ घर से भाग चुकी हैं 564 लड़कियां, जानिए किस शहर में चल रहा 'प्यार का खेल'

उत्तर प्रदेश के एक जिले में प्यार का ऐसा खेल चल रहा है जहां पर पिछले नौ महीने में 564 लड़कियां अपने प्रेमी के साथ घर से फरार हो चुकी है, जिसमें से कुछ को पुलिस ने पकड़ लिया है लेकिन बाकी सभी फरार हैं. वहीं पुलिस ने अपनी चार्जशीट से इस बात का खुलासा लिया है. इस प्रेम प्रसंग के मामले में फरार चल रहे लड़के लड़कियों को पकड़ने के लिए पुलिस भी दिल्ली से लेकर मुंबई तक सभी जगहों पर दबिश दे रही है.
दरअसल, ये मामला है यूपी के हरदोई जिला का है जहां पर पुलिस ने अपनी चार्जशीट में इन मामलों को दर्ज कर इस बात की जानकारी दी है. जिसमें पता तला है कि हरदोई जिले के हर थानों में इन मामलों की संख्या काफी अधिक है. पिछले 9 महीने में ही प्रेमियों के साथ भाग चुकी लड़कियों में सबसे अधिक संख्या नाबलिग लड़कियों की है जो कि 14 साल से 17 साल के बीच की हैं.
बालिग लड़कियों के आगे नहीं चलती कानून की
वहीं घर से फरार हुई लड़कियों के मां-बाप ने थानों में अपनी फरियाद लेकर पहुंच रहे हैं, जिस पर पुलिस लगातार कार्रवाई करने में लगी हुई है. दरअसल, जो लड़कियां बालिग होती हैं और अपना बयान दर्ज करवा देती हैं उन्होंने 'ये फैसला अपनी मर्जी से लिया है बिना किसी दवाब के बोल देती है' तो पुलिस भी ऐसे में कुछ एक्शन नहीं ले पाती है. जिसके बाद दोनों को कानून छोड़ना पड़ जाता है.
शोहदों पर पुलिस रखती है नजर
लड़कियां लड़कों के साथ फरार न हो इसके लिए हरदोई की महिला थाना अध्यक्ष राम सुखारी का कहना है कि रोजाना शोहदों पर भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों, पार्कों, बालिका विद्यालय के बाहर और चौराहों पर महिला पुलिस पैदल गश्त करती रहती है. ऐसे तत्वों को पकड़ने के बाद में उन्हें चेतावनी देते हुए उनके परिजनों तक बात पहुंचाते हुए अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाती है.
ये भी पढ़ें: अलर्ट जारी! आज इन राज्यों में होगी सर्दी की पहली बारिश, जानें कब से पड़ेगी कड़ाकेदार ठंड