कोरोना की दूसरी लहर में 624 डॉक्टरों की हुई मौत, IMA ने दी जानकारी
कोरोना की दूसरी लहर (Second Wave) में कई डॉक्टर अपना फर्ज निभाते हुए अपनी जान गंवा बैठे हैं. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने एक रिपोर्ट जारी करते हुए बताया है कि कोरोना (Corona) की दूूसरी लहर में 624 डॉक्टरों की जान चली गई है. हालांकि कई डॉक्टर ऐसे हैं जो कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो गए हैं.
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने जानकारी देते हुए बताया है कि 2 जून, 2021 तक कोरोना वायरस की दूसरी लहर में कुल 624 डॉक्टरों की मृत्यु हो गई है. आपको बता दें कि सभी राज्यों के डॉक्टरों की इस लहर में मौत हुई है. जिसमें उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, मुंबई सहित 26 राज्यों के नाम हैं.
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन द्वारा जारी की गई लिस्ट के मुताबिक कोरोना की दूसरी लहर के चलते दिल्ली में 109, उत्तर प्रदेश में 79, बिहार में 96, राजस्थान में 43, झारखंड में 39, आंध्र प्रदेश में 34, तेलंगाना में 32, गुजरात में 31, पश्चिम बंगाल में 30, महाराष्ट्र में 23, ओडिशा में 22, तमिलनाडू में 21, मध्य प्रदेश में 16, कर्नाटक में 9, असम में 8, केरला में 5, छत्तीसगढ़ में 5, हरियाणा में 3, गोवा में डॉक्टरों की जान चली गई है.
ये भी पढ़ें: “वैक्सीन लगवाएं और मुफ़्त बीयर पिएं”: राष्ट्रपति जो बाइडन का बड़ा एलान