Weather Update: मार्च में आएगी सीजन की पहली हीटवेव! 40 डिग्री तक जा सकता है पारा, मौसम विभाग की एडवाइजरी जारी

Weather Update: फरवरी महीने के दौरान दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा और भारत के कई दूसरे हिस्सों में पड़ रही गर्मी लोगों के लिए चौंकाने वाली है, मगर अब उनको और गर्मी का कहर झेलना होगा. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department-IMD) ने भविष्यवाणी की है कि उत्तर पश्चिमी और मध्य भारत के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान (Maximum temperatures) अगले तीन दिनों और मार्च के पहले हफ्ते में अचानक बढ़ जाएगा.
आईएमडी ने पहले ही भविष्यवाणी की थी कि इस साल सीजन की पहली हीटवेव (heatwave) मार्च में ही आ जाएगी. आईएमडी ने कहा कि 2 मार्च तक भारत के उत्तर-पश्चिमी और मध्य भागों में तापमान में बढ़ोतरी देखी जाएगी. इस बार का मार्च महीना दिल्ली में हाल के समय के सबसे गर्म मार्च में से एक साबित होने वाला है.
जानिए क्यों करवट ले रहा मौसम (Weather Update)
पश्चिमी विक्षोभ के चलते ही मौसम में परिवर्तन दिखाई पड़ता है। जब पश्चिमी विक्षोभ हिमालय की ओर आता है तो इनकी नमी बारिश और बर्फ के रूप में बदल जाती है। कभी-कभी वे उत्तरी पहाड़ी राज्यों जम्मू और कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड के साथ-साथ उत्तर पूर्वी राज्यों की ओर बढ़ते हैं, जबकि अन्य समय में वे पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और बिहार होते हुए दक्षिण की ओर बढ़ते हैं। अभी जो बदलाव हो रहे हैं वो इसी के चलते हो रहे हैं।
उत्तर प्रदेश व बिहार में ठंड से राहत
उत्तर प्रदेश में फिलहाल ठंड से राहत है। IMD के अनुसार, उत्तर प्रदेश के कई जिलों के तापमान में आने वाले वक्त में वृद्धि की संभावना है। बता दें कि आज प्रदेश के कई जिलों में मौसम साफ रहेगा। हालांकि, इस दौरान कुछ जगहों पर हल्के बादल छाए रहेंगे। वहीं, बिहार में अगले चार दिनों तक मौसम के शुष्क रहने की संभवाना है। हालांकि, सुबह और शाम के समय में ठंड बरकरार रहेगी।
इन राज्यों में कैसा रहेगा मौसम (Weather Update)
मार्च के पहले हफ्ते में दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा जैसे इलाकों और आसपास के अन्य शहरों में तापमान लगभग 40 डिग्री सेल्सियस तक देखा जा सकता है। इसके अलावा आईएमडी ने देश के कुछ हिस्सों में बारिश होने की भी संभावना जताई है। अपने बारिश के अलर्ट में आईएमडी ने कहा कि 28 फरवरी से 2 मार्च के दौरान पश्चिमी हिमालयी इलाके में गरज और बिजली के साथ हल्की से भारी बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है। 28 और 2 मार्च को पंजाब और हरियाणा में हल्की से छिटपुट बारिश की संभावना है।
ये भी पढ़ें: Joshimath Sinking- आने वाले 4 दिन जोशीमठ के लिए भारी, मौसम विभाग ने की डरावनी भविष्यवाणी