Aaj Ka Mausam: दिल्ली - नोएडा से लेकर केरल तक आंधी के साथ बरसेगा बारिश और ओलों का कहर, IMD ने जारी किया अलर्ट

  
Aaj Ka Mausam: दिल्ली - नोएडा से लेकर केरल तक आंधी के साथ बरसेगा बारिश और ओलों का कहर, IMD ने जारी किया अलर्ट

Aaj Ka Mausam:भारतीय मौसम विभाग ने अनुमान जाहिर किया कि है कि पश्चिमि हिमालयी ईलाकों में 3 से 5 अप्रेल के बीच हल्की बारिश होने के आसार हैं वही उत्तरप्रदेश में आज मौसम सूखा रह सकता है. वहीं 5 अप्रेल के बाद दिल्ली, नोएडा बिहार, झारखंड, यूपी, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, गुजरात, पंजाब और हरियाणा में लू वाले दिन ज्यादा रहेंगे। वहीं देशभर में तापमान के सामान्य से 3-4 डिग्री कम रहने का अनुमान है.

https://twitter.com/Indiametdept/status/1642079087522095105?s=20

दिल्ली में Aaj Ka Mausam

दिल्ली और आसपास के इलाकों में आज दिन भर बादल छाये रहेंगे और हल्की बारिश देखने को मिल सकती है। इसके साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से तेज हवाओं के साथ ओले भी गिर सकते हैं. इसके लिए मौसम विभाग द्वारा ओरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है.

https://twitter.com/Indiametdept/status/1642441076966572032?s=20

इन राज्यों में होगी बारिश

आईएमडी के अनुसार पश्चिमी हिमालयी ईलाकों के साथ उत्तर पश्चिमी भारत के मैदानी ईलाकों में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है. इसके साथ ही उत्तराखंड में 3 और 4 अप्रैल को, जबकि हिमाचल प्रदेश, पंजाब और हरियाणा में आज कई जगहों पर ओले गिरने की संभावना है जिसको लेकर मौसम विभाग ने ओरेंज अलर्ट जारी कर दिया है.

उधर दक्षिण भारत में अगले 5 दिनों के दौरान आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल में कई जगहों पर आंधी, बिजली और तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. 

हीटवेव से परेशान होंगे ये राज्य

15 अप्रैल के बाद अलग-अलग इलाकों में तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी। खास तौर पर बिहार, उड़ीसा, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र और गुजरात के तटीय इलाकों में 15 अप्रैल के बाद हीटवेव देखा जा सकता है।

https://twitter.com/Indiametdept/status/1642078770193641472?s=20

मौसम बदलने का कारण

पश्चिमी विक्षोभ के चलते ही मौसम में परिवर्तन दिखाई पड़ता है। जब पश्चिमी विक्षोभ हिमालय की ओर आता है तो इनकी नमी बारिश और बर्फ के रूप में बदल जाती है। कभी-कभी वे उत्तरी पहाड़ी राज्यों जम्मू और कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड के साथ-साथ उत्तर पूर्वी राज्यों की ओर बढ़ते हैं, जबकि अन्य समय में वे पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और बिहार होते हुए दक्षिण की ओर बढ़ते हैं। अभी जो बदलाव हो रहे हैं वो इसी के चलते हो रहे हैं। 

ये भी पढ़ें: Mann Ki Baat में पीएम मोदी ने देशवासियों को दी होली की शुभकामनाएं, कहा- ‘त्योहार Vocal for Local के साथ मनाएं’

Share this story

Around The Web

अभी अभी