comscore
Sunday, April 2, 2023
- विज्ञापन -
HomeभारतWeather Update: दिल्ली-नोएडा में ठंड बढ़ाएगी मुसीबत! राजस्थान से सर्दी की विदाई शुरू, जानें देशभर के मौसम का हाल

Weather Update: दिल्ली-नोएडा में ठंड बढ़ाएगी मुसीबत! राजस्थान से सर्दी की विदाई शुरू, जानें देशभर के मौसम का हाल

Published Date:

Weather Update: सर्दी की विदाई शुरू हो गई है। दिन और रात के टेम्प्रेचर लगातार बढ़ रहे है और कई शहरों में अधिकतम तापमान अब 30 डिग्री या उससे ऊपर दर्ज होने लगे है। वहीं रात का न्यूनतम तापमान भी अब 16 डिग्री सेल्सियस तक आ गए है।दिल्ली-एनसीआर, नोएडा. उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा समेत उत्तर भारत के मौसम में लगातार बदलाव होता दिखाई दे रहा है. दिन में धूप निकलने के कारण लोगों को राहत मिल रही है, लेकिन रात के वक्त ठंडी हवाओं के असर से तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है.मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि आगामी दिनों में मौसम शुष्क रहने वाला है. कुछ राज्यों में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से बारिश और पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी हो सकती है. आईएमडी ने कहा है कि 8 से 10 फरवरी के बीच एक नया पश्चिमी विक्षोभ हिमालयी क्षेत्र में दस्तक देगा. इसके प्रभाव से कुछ राज्यों में बारिश और बर्फबारी होगी.

राजस्थान में सर्द हवाओं का असर हुआ कमजोर

राजस्थान से अब सर्दी की विदाई शुरू हो गई है। दिन और रात के टेम्प्रेचर लगातार बढ़ रहे है और कई शहरों में अधिकतम तापमान अब 30 डिग्री या उससे ऊपर दर्ज होने लगे है। वहीं रात का न्यूनतम तापमान भी अब 16 डिग्री सेल्सियस तक आ गए है। मौसम विशेषज्ञों 15 फरवरी तक राजस्थान में मौसम बिल्कुल शुष्क रहेगा और तापमान लगातार बढ़ेंगे। संभावना है 15 फरवरी तक राजस्थान के कई शहरों में तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।

मौसम विभाग के अनुसार जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश में आज और कल बारिश व बर्फबारी की संभावना है, जबकि उत्तराखंड में भी कुछ ऊंचाई वाले क्षेत्रों में आज बारिश व बर्फबारी हो सकती है. वहीं, 8 फरवरी की रात तक एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस पश्चिमी हिमालयी में दस्तक देगा, जिसकी वजह से 9 और 10 फरवरी को कुछ राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश व पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी हो सकती है.

इन राज्यों में बारिश की संभावना (Weather Update)

मौसम एजेंसी स्काईमेट ने बताया कि आज लद्दाख और जम्मू कश्मीर के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश और बर्फबारी संभव है. अगले 24 घंटे के दौरान, दक्षिण तमिलनाडु, दक्षिण केरल, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और असम के पूर्वी हिस्सों में हल्की बारिश संभव है. अरुणाचल प्रदेश की पहाड़ियों पर कुछ जगहों पर हल्की बारिश और हिमपात हो सकता है. देश के बाकी हिस्सों में मौसम शुष्क रहेगा.

उत्तराखंड में हुआ हिमपात

उत्तराखंड में भी मौसम ने करवट बदल ली है। घने बादलों के बीच वर्षा-बर्फबारी का क्रम शुरू हो गया है. उत्तराखंड में चारधाम समेत तमाम ऊंची चोटियों पर दोपहर बाद हिमपात हुआ, जबकि निचले इलाकों में शाम को एक से दो दौर की वर्षा हुई.

जम्मू कश्मीर में दिन में बादल छाए रहे. हालाकि रात को उच्च पहाड़ी क्षेत्रों में हिमपात व मैदानी क्षेत्रों में वर्षा शुरू हो गई. लद्दाख के कारगिल जिले के तांगोल में हिमस्खलन की चपेट में आई दो लड़कियों की बर्फ में दबने से मौत हो गई.

ये भी पढ़ें: Joshimath Sinking- आने वाले 4 दिन जोशीमठ के लिए भारी, मौसम विभाग ने की डरावनी भविष्यवाणी

Shrikant Soni
Shrikant Sonihttp://hindi.thevocalnews.com
श्रीकांत सोनी, The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि बिज़नेस और लाइफस्टाइल में है और इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई MSU से की है
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

ISRO को मिली बड़ी सफलता, RLV LEX का हुआ सफल परीक्षण, जानें खूबी

ISRO को एक बड़ी सफलता मिली है. इसरो के...