Weather Update: अब दिखेगा गर्मी का असर! दिल्ली-नोएडा समेत मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Weather Update:भारतीय मौसम विभाग ने अब आने वाले समय में अनुमान जाहिर किया कि अप्रैल से लेकर जून तक देश के ज्यादातर हिस्सों में गर्मी सामान्य से ज्यादा पड़ने वाली है। इस दौरान मध्य भारत, पूर्वी और पश्चिमोत्तर भारत के ज्यादातर हिस्सों में लू की मार भी ज्यादा सताएगी। दिल्ली, नोएडा बिहार, झारखंड, यूपी, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, गुजरात, पंजाब और हरियाणा में लू वाले दिन ज्यादा रहेंगे। अप्रैल के पहले 15 दिनों में देश के ज्यादातर हिस्सों में ज्यादा गर्मी नहीं होगी। इस दौरान लू चलने के आसार भी नहीं हैं।
दिल्ली का मौसम
दिल्ली और आसपास के इलाकों में 2 दिन बाद यानी 3-4 अप्रैल को एक और वेस्टर्न डिस्टरबेंस यानी पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है। जिसकी वजह से हल्की बारिश और थंडर स्टॉर्म देखने को मिलेगी लेकिन ये डेवलपमेंट मार्च में हुई बारिश की तुलना में कम होगा। तापमान न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 30 से 33 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।
हीटवेव से परेशान होंगे ये राज्य
15 अप्रैल के बाद अलग-अलग इलाकों में तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी। खास तौर पर बिहार, उड़ीसा, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र और गुजरात के तटीय इलाकों में 15 अप्रैल के बाद हीटवेव देखा जा सकता है।
मौसम बदलने का कारण
पश्चिमी विक्षोभ के चलते ही मौसम में परिवर्तन दिखाई पड़ता है। जब पश्चिमी विक्षोभ हिमालय की ओर आता है तो इनकी नमी बारिश और बर्फ के रूप में बदल जाती है। कभी-कभी वे उत्तरी पहाड़ी राज्यों जम्मू और कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड के साथ-साथ उत्तर पूर्वी राज्यों की ओर बढ़ते हैं, जबकि अन्य समय में वे पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और बिहार होते हुए दक्षिण की ओर बढ़ते हैं। अभी जो बदलाव हो रहे हैं वो इसी के चलते हो रहे हैं।
ये भी पढ़ें: Mann Ki Baat में पीएम मोदी ने देशवासियों को दी होली की शुभकामनाएं, कहा- ‘त्योहार Vocal for Local के साथ मनाएं’