Weather Today Update: दिल्ली- नोएडा यूपी में बारिश से बदला मौसम, अगले 3 दिन के लिए जारी अलर्ट, जानें देशभर का हाल
Weather Update: पूरे देश में इस समय बेमौसम की बरसात के साथ ही आंधी और ओलों का कहर टूट रहा है.देश की राजधानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, गुजरात, राजस्थान समेत उत्तर भारत के अधिकतर राज्यों में वीकेंड पर मौसम ने करवट ली है. कहीं बूंदाबांदी तो कहीं हल्की से मध्यम बारिश और ठंडी हवाओं के साथ ओले भी पड़े हैं. जिसकी वजह से मौसम ने एक बार फिर ठंड का एहसास हो रहा है. दिल्ली-एनसीआर में मौसम सुहावना है. भारत मौसम विज्ञान विभागने अभी बारिश की गतिविधियां जारी रहने की उम्मीद जताई है।
मौसम विभाग के अनुसार, आज 19 मार्च को भी बादल छाए रहेंगे. हल्की बारिश और बौछारों की संभावना है. IMD के मुताबिक आज अधिकतम तापमान 27 और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री के आस-पास रहने की उम्मीद है। वहीं, अगले तीन दिल्ली दिल्ली-एनसीआर में बारिश देखने को मिलेगी. 21 मार्च के बाद फिर मौसम साफ हो जाएगा और अधिकतम तापमान में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी. 22 से 24 मार्च के बीच अधिकतम तापमान 30 से 31 डिग्री और न्यूनतम तापमान 15 से 17 डिग्री रह सकता है।
भारत के कई हिस्सों में बारिश की संभावना
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) का कहना है कि साउथ असम और निचले क्षोभमंडल स्तरों में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है. इसके कारण पश्चिम बंगाल, सिक्किम और पूर्वोत्तर भारत में बिजली और तेज हवाओं (30-40 किमी प्रति घंटे की गति) के बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में भी बारिश होने के पूरे आसार हैं।
इन राज्यों में बारिश का अनुमान
आईएमडी (IMD) ने अपने मौसम बुलेटिन में बताया कि पंजाब और राजस्थान में 14 और 15 मार्च के दौरान पश्चिमी गरज और बिजली के साथ छिटपुट बारिश होने की संभावना है. तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश सहित कई राज्यों में इस बीच छिटपुट बारिश से तापमान में गिरावट आ सकती है।
क्या रहेगा दिल्ली का हाल
दिल्ली में रविवार को अधिकतम तापमान 34.1 डिग्री पहुंच गया है जो इस मौसम का दिल्ली का सबसे गर्म दिन है. वहीं न्यूनतम तापमान की बात करें तो यह करीब 15.1 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों में यहां हल्की राहत मिल सकती है. दिल्ली में आज आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे. साथ ही, दिल्ली में 14 से 16 मार्च के बीच बारिश की
जानिए क्यों करवट ले रहा मौसम (Weather Update)
पश्चिमी विक्षोभ के चलते ही मौसम में परिवर्तन दिखाई पड़ता है। जब पश्चिमी विक्षोभ हिमालय की ओर आता है तो इनकी नमी बारिश और बर्फ के रूप में बदल जाती है। कभी-कभी वे उत्तरी पहाड़ी राज्यों जम्मू और कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड के साथ-साथ उत्तर पूर्वी राज्यों की ओर बढ़ते हैं, जबकि अन्य समय में वे पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और बिहार होते हुए दक्षिण की ओर बढ़ते हैं। अभी जो बदलाव हो रहे हैं वो इसी के चलते हो रहे हैं।
ये भी पढ़ें: Mann Ki Baat में पीएम मोदी ने देशवासियों को दी होली की शुभकामनाएं, कहा- ‘त्योहार Vocal for Local के साथ मनाएं’