Weather Update: आज से फिर बदलेगा मौसम, आंधी-बारिश की संभावना, जानिए दिल्ली-नोएडा के लिए क्या है अपडेट
Weather Update:आज से आंधी, बारिश संभव : आज से मौसम में एक बार फिर से बदलाव आएगा। एक नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से आगामी 3 दिन तक आंधी, बारिश और ओलावृष्टि की संभावना बन रही है। मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के अनुसार अब एक बार फिर देश के कई इलाकों में लोगों को बारिश का सामना करना पड़ सकता है. 30 मार्च की रात से एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में नजर आएगा. इसका असर राजस्थान, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, ओडिशा, छत्तीसगढ़ से लेकर पश्चिम बंगाल तक देखने को मिल सकता है।
फिर भीगने वाली है राजधानी
मार्च में बारिश पिछले दो साल का रेकॉर्ड तोड़ चुकी है। वहीं, मार्च के अंतिम दिनों में दो साल बाद ऐसा सुहावना मौसम लोगों को मिल रहा है। मार्च के अंत में सुहाने मौसम की लोग कल्पना नहीं कर पा रहे हैं। इस बीच पूर्वानुमान बता रहे हैं कि अभी यह मौसम अगले कुछ दिनों तक बना रहेगा। मार्च के अंतिम दिनों में भी बारिश तापमान गिरा सकती है। सोमवार को अधिकतम तापमान एक बार फिर गिरकर 30 डिग्री से नीचे 29.3 डिग्री पर सिमट गया। यह सामान्य से 3 डिग्री कम है। दिन भर ठंडी हवाएं चलती रहीं। न्यूनतम तापमान भी 16.7 डिग्री रहा। यह सामान्य से एक डिग्री कम है। हवा में नमी का स्तर 38 से 84 प्रतिशत तक रहा।
नोएडा में मौसम के इस तरह होगा
सुबह को हवा का तापमान +26...+29°C से ऊपर की वृद्धि, ओस बिंदु: +14,05°C, तापमान, हवा की गति और नमी के अनुपात: ठीक है, ज्यादातर के लिए, लेकिन सभी के ऊपरी छोर पर नमी देखती; वर्षा की उम्मीद नहीं है, . प्रकाश हवा हवा 4-7 किमी / घंटा की रफ्तार से पूर्व से बह रही, साफ आसमान
उत्तर भरात में मौसम एक बार फिर करवट ली
उत्तर भारत के राज्यों में गरज के साथ बारिश, वहीं कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि भी देखने को मिल सकती है। बारिश जहां गर्मी से राहत लेकर आई है, वहीं, किसानों को भारी नुकसान भी हो रहा है। मौसम विभाग की मानें तो यूपी में अभी बारिश का दौर जारी रहने वाला है। मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, मध्य उत्तर प्रदेश के तमाम इलाकों में आज और कल आंधी के साथ बारिश देखने को मिल सकती है।
इन राज्यों में जारी रहेगी बारिश
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के अनुसार अरुणातल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड के कई हिस्सों में अब भी बारिश समेत बर्फबारी होने की संभावना बनी हुई है. बारिश समेत हल्की बर्फबारी का दौर अगले कुछ दिन लगातार बने रहने की उम्मीद है. हालांकि, कुछ दिनों तक गर्मी के बाद दिल्ली-एनसीआर में भी 31 मार्च से बारिश फिर से बारिश की संभावना जताई गई है और तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से नीचे गिर सकता है
आगे कैसा रहेगा मौसम का रुख
स्काईमेट के अनुसार, मौसम की प्रणालियां अब लुप्त हो रही हैं। चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र कम होता जा रहा है। पहाड़ी राज्यों के उपर ट्रफ उत्तर की ओर बढ़ रहा है। अब शुष्क मौसम ने वापसी कर ली है। हवाओं की दिशा पूर्व से पश्चिम या उत्तर पश्चिम की ओर बदल जाएगी। तापमान बढ़ना शुरू हो होंगे। 31 मार्च से दिल्ली में एक बार फिर हल्की बारिश शुरू हो सकती है। उस दौरान भी बारिश का सिलसिला तीन से चार दिनों तक जारी रह सकता है। इसलिए शुष्क व थोड़ा गर्म मौसम अधिक दिन तक नहीं रहेगा।
यूपी में कैसे रहने वाला है मौसम मिजाज
उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से मौसम की फिजा बदली हुई है। कई जनपदों में बारिश और ओलावृष्टि देखने को मिली है जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है, लेकिन किसानों के लिए ये बारिश कहर बनकर टूटी है। बिन मौसम बरसात की वजह से किसानों की खेतों में खड़ी फसल को खासा नुकसान हुआ है। यूपी कई हिस्सों में झमाझम बारिश और ओलावृष्टि हुई वहीं आज भी मौसम में खास बदलाव नहीं होने वाला है. यूपी में शनिवार को भी कई जनपदों में तेज आंधी के साथ बारिश और ओलावृष्टि की अनुमान जताया गया है।
इन राज्यों में बारिश और ओलावृष्टि
मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, 24 से 26 मार्च के बीच मध्य भारत में गरज के साथ बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं । शाम से हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान के सुदूर इलाकों में ओलावृष्टि हो सकती है
उत्तर प्रदेश का मौसम
की राजधानी लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 19.0 डिग्री और अधिकतम तापमान 30.0 डिग्री रह सकता है. वहीं, लखनऊ में आज आसमान साफ रहेगा. हालांकि, 24 मार्च को सुबह के वक्त आसमान साफ रहेगा, लेकिन दिन के वक्त आंशिक तौर पर बादल छा सकते हैं. गाजियाबाद की बात करें तो आज यहां न्यूनतम तापमान 17 डिग्री और अधिकतम तापमान 27 डिग्री रह सकता है. गाजियाबाद में आज दोपहर के वक्त बादल छाए रह सकते हैं. वहीं, 24 मार्च को गरज के साथ बारिश या ओलावृष्टि भी देखने को मिल सकती है।
इन इलाकों में भी अलर्ट
मौसम विभाग की मानें तो प्रतापगढ़, वाराणसी, जौनपुर, गाजिपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, सीतापुर, लखीमपुर, गौतम बुद्ध नगर, बरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, गाजियाबाद, रायबरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर समेत और भी कई इलाकों में गरज के साथ आंधी और बारिश का अलर्ट है।
जानिए क्यों करवट ले रहा मौसम (Weather Update)
पश्चिमी विक्षोभ के चलते ही मौसम में परिवर्तन दिखाई पड़ता है। जब पश्चिमी विक्षोभ हिमालय की ओर आता है तो इनकी नमी बारिश और बर्फ के रूप में बदल जाती है। कभी-कभी वे उत्तरी पहाड़ी राज्यों जम्मू और कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड के साथ-साथ उत्तर पूर्वी राज्यों की ओर बढ़ते हैं, जबकि अन्य समय में वे पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और बिहार होते हुए दक्षिण की ओर बढ़ते हैं। अभी जो बदलाव हो रहे हैं वो इसी के चलते हो रहे हैं।
ये भी पढ़ें: Mann Ki Baat में पीएम मोदी ने देशवासियों को दी होली की शुभकामनाएं, कहा- ‘त्योहार Vocal for Local के साथ मनाएं’