कार्रवाई: बिना मास्क के घूमने पर इस शहर ने 449 दिनों में 58 करोड़ का वसूला जुर्माना

 
कार्रवाई: बिना मास्क के घूमने पर इस शहर ने 449 दिनों में 58 करोड़ का वसूला जुर्माना

कोरोना (Corona) काल में बिना मास्क (Mask) के सड़कों पर घूम रहे लोगों के पुलिस लगातार चालान काट रही है. वहीं मुंबई में अप्रैल बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने 2020 से 23 जून 2021 तकबिना मास्क के लोगों पर कार्रवाई करते हुए 449 दिनों में 58 करोड़ का जुर्माना वसूला है. इसमें पुलिस सहित अन्य विभाग द्वारा किए हुए जुर्माने भी शामिल हैं.

दरअसल, कोरोना काल के दौरान सभी राज्यों में सड़कों पर मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है. अगर कोई भी व्यक्ति सड़कों पर मास्क नहीं लगाता है तो उस पर कार्रवाई करने के आदेश दिए गए हैं. वहीं मुंबई में बीएमसी ने मास्क नहीं पहनने पर 200 रुपये का जुर्माना तय किया है.

WhatsApp Group Join Now

पुलिस ने वसूला 7.6 करोड़ का जुर्माना

आपको बता दें कि बीएमसी ने बिना मास्क के सड़कों पर घूम रहे लोगों से 50.29 करोड़ का जुर्माना वसूल किया है. वहीं मुंबई पुलिस ने बिना मास्क के घूम रहे लोगों से 7.6 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूला है. इसके अलावा रेलवे ने बिना मास्क के घूम रहे लोगों पर कार्रवाई करते हुए 50.39 लाख रुपये का जुर्माना वसूल किया है, जिसमें सेंट्रल रेलवे 21.18 लाख, पश्चिमी रेलवे 22.63 लाख और हार्बर रेलवे ने 6.5 लाख रुपये शामिल हैंं.

गौरतलब है कि बृहन्मुंबई महानगर पालिका द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक मुंबई में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 863 नए मामले सामने आए थे. इसके अलावा कोरोना के कारण 23 लोगों की मौत हो गई थी.

ये भी पढ़ें: लापरवाही के कारण देश में नए मामलों की संख्या बढ़ी, सक्रिय केस 6,27,000 से अधिक

Tags

Share this story