टीम इंडिया से बाहर होने के बाद इस खिलाड़ी ने दिया बल्ले से जवाब, विजय हजारे ट्रॉफी में खेली आतिशी पारी

Vijay Hazare Trophy: आज विजय हज़ारे ट्रॉफी में हमें "द पृथ्वी शो" देखने को मिला. घरेलू टूर्नामेंट के ग्रुप स्टेज में चल रहे मुकाबले में पृथ्वी शॉ ने तूफानी पारी खेली है. पुड्डुचेरी के खिलाफ मुंबई की तरफ से खेलते हुए शॉ ने अपने लिस्ट A करिअर का पहला दोहरा शतक जड़ा है. शॉ ने यह कारनामा सिर्फ 142 गेंद और 140.85 की स्ट्राइक रेट से पूरा किया. 21 साल के इस युवा बल्लेबाज ने अपनी पारी में कुल 27 चौके और 4 छक्के ठोंक डाले.
लिस्ट A क्रिकेट में शॉ के नाम हुए कई रिकॉर्ड
भारतीय टीम से बाहर होने के बाद शॉ ने अपने बल्ले से जवाब दिया है. 152 गेंदों में धुंआधार 227 रनों की नाबाद पारी खेलकर अपने नाम कई कीर्तिमान दर्ज किए हैं. दाएं हाथ के इस सलामी बल्लेबाज ने बतौर कप्तान लिस्ट A क्रिकेट में सबसे ज्यादा व्यक्तिगत स्कोर (227 रन) बनाया है. इसके साथ ही विजय हजारे ट्रॉफी के इतिहास में चौथे ऐसे बल्लेबाज बने हैं जिसने दोहरा शतक लगाया हो और पूरे लिस्ट A इतिहास में आठवें बल्लेबाज हैं जिन्होंने यह उपलब्धी हासिल की है.
पृथ्वी शॉ विजय हजारे ट्रॉफी में पुड्डुचेरी के खिलाफ ग्रुप स्टेज में कप्तानी कर रहे हैं और उनके 227 नाबाद रन, टूर्नामेंट के इतिहास की सबसे बड़ी पारी में दर्ज हो गयी है. मुंबई ने आज सुबह पहले बल्लेबाजी करते हुए सूर्यकुमार यादव के 58 गेंदों में 133 रन और पृथ्वी शॉ के दोहरे शतक के दम पर 457 रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया, जिसके जवाब में अभी खबर लिखे जाने तक पुड्डुचेरी 30 ओवर में 179 रनों पर 7 विकेट गंवाकर संघर्ष करती दिख रही है
ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा को पीछे छोड़ T20 में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बने मार्टिन गप्टिल
पृथ्वी शॉ को अभी चल रहे इंग्लैंड सीरीज में जगह नहीं मिली है, शॉ ने अपना आखिरी मुकाबला बीते दिनों खत्म हुए ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर खेला था. बतौर ओपनर शॉ ने मेलबॉर्न टेस्ट की दोनों परियों में शून्य बनाएं थे, जिसके बाद से उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला है. उनके जगह शुभमन गिल को बतौर ओपनर टीम में शामिल किया गया है
बता दें कि विजय हजारे ट्रॉफी के चल रहे संस्करण में ग्रुप चरण के मैच 01 मार्च को समाप्त होंगे. उनके बाद एलिमिनेटर और चार क्वार्टर फाइनल होंगे. चार क्वार्टर फाइनल 08 और 09 मार्च को होंगे, जबकि एलिमिनेटर 07 मार्च को होगा. सेमीफाइनल और फाइनल क्रमशः 11 और 14 मार्च को खेला जाएगा