Exit Poll आने के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने EVM को लेकर लगा दिए बड़े आरोप

 
Exit Poll आने के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने EVM को लेकर लगा दिए बड़े आरोप
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे 10 मार्च को घोषित होने से पहले समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) की सुरक्षा पर सवाल उठाए हैं. अखिलेश यादव ने मंगलवार को एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए चुनाव आयोग के अधिकारियों पर EVM से छेड़छाड़ का आरोप लगाया और कहा कि उन्हें अब चुनाव आयोग पर भरोसा नहीं है. https://twitter.com/yadavakhilesh/status/1501189225487933440?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1501189225487933440%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.indiatoday.in%2Felections%2Futtar-pradesh-assembly-polls-2022%2Fstory%2Fevm-ec-varanasi-akhilesh-yadav-up-assembly-poll-results-1922345-2022-03-08 सपा प्रमुख ने यह भी आरोप लगाया कि वाराणसी के जिला मजिस्ट्रेट (डीएम) स्थानीय उम्मीदवारों को कोई जानकारी दिए बिना ईवीएम ले जा रहे थे और चुनाव आयोग से इस पर गौर करने का आग्रह किया. अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा,"अगर ईवीएम को इस तरह से ले जाया जा रहा है तो हमें सतर्क रहने की जरूरत है. यह चोरी है. हमें अपने वोट बचाने की जरूरत है. हम इसके खिलाफ अदालत जा सकते हैं लेकिन इससे पहले, मैं लोगों से लोकतंत्र को बचाने की अपील करना चाहता हूं. अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि वाराणसी में ईवीएम के फंसने की खबर यूपी की हर विधानसभा को सतर्क रहने का संदेश दे रही है. अखिलेश यादव ने कहा, "मतगणना में धांधली के प्रयास को विफल करने के लिए सपा-गठबंधन के सभी उम्मीदवार और समर्थक अपने कैमरों के साथ तैयार रहें. युवा लोकतंत्र और भविष्य की रक्षा के लिए वोटों की गिनती में सैनिक बनें." इस बीच कई एग्जिट पोल में यूपी चुनाव में भाजपा और उसके सहयोगियों की जीत की भविष्यवाणी के बाद सपा प्रमुख ने कहा कि एग्जिट पोल केवल यह धारणा बनाना चाहते हैं कि भाजपा जीत रही है. अखिलेश यादव ने कहा, "समाजवादी पार्टी अयोध्या जीत रही है इसलिए भाजपा डरी हुई है. एग्जिट पोल यह धारणा बनाना चाहते हैं कि भाजपा जीत रही है. यह लोकतंत्र की आखिरी लड़ाई है." उन्होंने आगे दावा किया कि सपा के नेतृत्व वाला गठबंधन 300 से अधिक मतों के साथ यूपी में अगली सरकार बनाएगा.

यह भी पढ़ें : UP Election 2022 Exit Poll : सभी एग्जिट पोल्स कर रहे किसकी सरकार बनने का दावा ? जानें किसकी बनेगी सरकार

Tags

Share this story