कौन है वो आदमी जिसने फ्लाइट में महिला पर कर दी थी पेशाब, आखिर क्या करता है काम?

 
कौन है वो आदमी जिसने फ्लाइट में महिला पर कर दी थी पेशाब, आखिर क्या करता है काम?

Air India Flight Case: एयरलाइंस एयर इंडिया में फ्लाइट के अंदर महिला पर पेशाब करने वाले शख्स की पहचान हो गई है. साथ ही ये पता चला है कि आखिर कौन है और क्या काम करता है, जिसने नशे में धुत होकर इतनी शर्मनाक हरकत की है, तो चलिए जानते हैं इन सभी सवालों के जवाब...

दरअसल, जिस आदमी ये घिनौनी हरकत की है उसका नाम शंकर मिश्रा (Accused Shankar Mishra) जो कि मुंबई का रहने वाला है. यह आदमी Wells Fargo नाम की कंपनी का वाइस प्रेसिडेंट है, जो कि अमेरिका की एक मल्टीनेशनल फाइनेंशियल सर्विसेज कॉरपोरेशन से जुड़ी हुई है. यह घटना 26 नंवबर की है जब न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट में यह हादसा हुआ.

WhatsApp Group Join Now

हालांकि यह घटना सामने तब आई जब पुलिस ने 28 दिसंबर को इस बारे में जानकारी सार्वजनिक की. फिलहाल दिल्ली पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर बुधवार को मिश्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी. महिला की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 294, 354, 509 और 510 और साथ में एयरक्राफ्ट नियमों के तहत केस दर्ज किया है.

अभी भी फरार है आरोपी शंकर

वहीं पुलिस ने शंकर को पकड़ने के लिए टीमों का गठन कर छापेमारी शुरू कर दी है लेकिन अभी तक वह उनके हत्थे नहीं चढ़ा है. पुलिस आरोपी के मुंबई वाले घर पर भी गिरफ्तारी करने के लिए गई थी लेकिन वहां से पहले ही फरार हो गया था.

डीजीसीए ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए एयर इंडिया को फटकार लगाई है. साथ ही कहा है कि इस पूरे मामले में एयरलाइन का रुख गैरपेशेवर रहा है. इसके अलावा डीजीसीए ने सख्ती दिखाते हुए एयर इंडिया के प्रबंधन और कैबिन क्रू के सदस्यों को नोटिस जारी कर पूछा गया है कि इस मामले में उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की जानी चाहिए.

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी के ट्विटर का ब्लू टिक हटा, जानिए अब किस रंग का हुआ और इसके पीछे का कारण

Tags

Share this story