आजीबो-गरीब मामला: 45 साल के व्यक्ति में पाए गए तीन तरह के फंगस, डॉक्टर भी रह गए हैरान

 
आजीबो-गरीब मामला: 45 साल के व्यक्ति में पाए गए तीन तरह के फंगस, डॉक्टर भी रह गए हैरान

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद (Ghaziabad) में ऐसा अजीबो गरीब मामला सामने आया है जिसे जानकर डॉक्टर भी हौरान रह गए हैं. 45 साल के एक व्यक्ति में ब्लैक, व्हाइट और येलो तीन तरह के फंगस पाए गए हैं. व्यक्ति में तीन तरह के फंगस है यह तब पता चला जब डॉक्टरों ने इस व्यक्ति की एंडोस्कोपी जांच की. डॉक्टरों का कहना है कि इसे पहली बार किसी इंसान में पाया गया है.

वहीं ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. बीपी त्यागी का कहना है कि सीटी स्कैन में 45 साल के एक मरीज का साइनस सामान्य था लेकिन एंडोस्कोपी करने के बाद हमें पता चला कि उसे तीन तरह के फंगस (ब्लैक, व्हाइट और येलो) हो गए हैं. उन्होंने बताया कि पीला फंगस आमतौर पर सरीसृपों में पाया जाता है. मैंने इसे पहली बार मानव में पाया है.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/ANINewsUP/status/1396767707232555011

देश में कोरोना की दूसरी लहर तो समाप्त हो चली है लेकिन इन दिनों नए-नए फंगस के मामले सामने आ रहे हैं. सबसे पहले कोरोना से ठीक हुए लोगों में ब्लैक फंगस पाया गया. जो कि लोगों की आंखों पर असर करता है. इसके बाद व्हाइट फंगस का केस सामने आया जो कि शरीर के कई अंगों को प्रभावित करता है. अब फिर से येलो फंगस का पहला मामला गाजियाबाद में सामने आया हैै. डॉक्टरों ने इस येलो फंगस के प्रमुख लक्षणों के बारे में बताते हुए कहा कि येलो फंगस के सुस्ती आना, कम भूख लगना, वजन कम होना हैं.

ये भी पढ़ें: अब 18 साल से ऊपर वाले सीधे केंद्र पर जाकर लगवाएं वैक्सीन, निर्देश जारी

Tags

Share this story