Ankita Bhandari की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई सामने,हुए कई चौंकाने वाले खुलासे

 
Ankita Bhandari की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई सामने,हुए कई चौंकाने वाले खुलासे

उत्तराखंड में Ankita Bhandari हत्याकांड में मुख्य आरोपी पुलकित आर्य के खिलाफ कानूनी शिकंजा कसता जा रहा है. अब अंकिता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी आ गई है हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अंकिता की मौत का कारण डूबने की वजह दम घुटना बताया गया है.

Ankita Bhandari की पोस्टमार्टम रिपोर्ट

अंकिता भंडारी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है जिसमें उसके शरीर पर मौत से पहले चोट के निशान पाए जाने की पुष्टि हुई है. हालांकि रिपोर्ट में उसके मौत का कारण डूबने की वजह से दम घुटना बताया गया है. इस केस में बीजेपी नेता का बेटा पुलकित आर्य मुख्य आरोपी है.

Ankita Bhandari की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई सामने,हुए कई चौंकाने वाले खुलासे

काफी खोजबीन के बाद मिली थी लाश

काफी खोजबीन के बाद पुलिस को अंकिता की लाश चिल्ला पावर हाउस के पास से मिली थी. बता दें कि अंकिता की हत्या के मामले में पहले ही तीनों आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है जिसमें पुलकित आर्य मुख्य आरोपी है.

https://twitter.com/uksdrf/status/1573536584829652994?s=20&t=vYHxMVfWymGbvjLzNQphEQ

क्या कहा सीएम धामी ने

इस घटना पर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर धामी ने कहा, "आज सुबह बेटी अंकिता का पार्थिव शव बरामद कर लिया गया है. इस हृदय विदारक घटना से मन अत्यंत व्यथित है. दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए पुलिस उपमहानिरीक्षक पी. रेणुका देवी के नेतृत्व में SIT का गठन किया गया है."

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/AHindinews/status/1573531344487194626?s=20&t=8_W386nkiu3JJTkcyHYgbA

क्या है Ankita Bhandari मर्डर केस

बता दें कि अंकिता भंडारी पुलकित आर्य के रिजॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट थी और चार दिनों तक लापता थी. 18 सितंबर को अंकिता भंडारी रिजॉर्ट मालिक पुलकित आर्य, मैनेजर सौरभ भास्कर और अंकित उर्फ पुलकित गुप्ता के साथ रात आठ बजे ऋषिकेश गई थी. उसके बाद से ही वो लापता हो गई थी. बाद में पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपियों ने झगड़े के बाद उसे धक्का दे दिया था जिसके बाद नहर में डूबने से उसकी मौत हो गई थी.

ये भी पढ़ें: Ankita Murder Case में धामी सरकार का रुख सख्त,जानिए क्या हुआ था 19 साल की अंकिता के साथ

Tags

Share this story