आर्मी चीफ ने बताया कहां-कहां मौजूद हैं चीनी सैनिक, अच्‍छी-खासी संख्‍या में सैनिक हैं

 
आर्मी चीफ ने बताया कहां-कहां मौजूद हैं चीनी सैनिक, अच्‍छी-खासी संख्‍या में सैनिक हैं

भारत अक्सर पाकिस्तान और चीन सीमा पर सुरक्षा इंतजाम को लेकर चौकस रहता है। अभी सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने सीमा पर चीन और पाकिस्‍तान की दोहरी चुनौती से निपटने की पूरी तैयारी होने का दावा किया है।

उन्होंने कहा है कि,'हम उनके सारे मूवमेंट्स को मॉनिटर कर रहे हैं। हमें जो इनपुट्स मिलते हैं, हम भी इन्‍फ्रास्‍ट्रक्‍चर और सैनिकों के हिसाब से बराबर तैनाती कर रहे हैं। इस वक्‍त भारत किसी भी हालात से निपटने के लिए तैयार है।' नरवणे ने कहा कि पिछले 6 महीनों के दौरान हालात सामान्‍य रहे हैं।

उन्‍होंने आगे कहा कि,'अक्‍टूबर के दूसरे हफ्ते में 13वें दौर की बातचीत होने की उम्‍मीद है।'

https://twitter.com/ANI/status/1444191248730902530?s=19

ऐसा दावा क्यों किया जा रहा है?

फारवर्ड इलाकों में चीनी सेना की तैनाती बढ़ी है और यह भारत के लिए चिंता की बात है। चीन ने पूर्वी लद्दाख और उत्‍तरी फ्रंट तक अच्‍छी-खासी संख्‍या में सैनिक तैनात किए हैं। भारतीय सेना ने यह सब पता ड्रैगन के जरिए लगाया है।

WhatsApp Group Join Now

पाकिस्तानी बॉर्डर पर कैसे स्थिति है?

इस पर आर्मी चीफ कहते हैं कि, 'फरवरी से जून अंत तक संघर्षविराम का उल्‍लंघन नहीं हुआ था। लेकिन उसके बाद से घुसपैठ की कोशिशें बढ़ी हैं जिनके साथ सीजफायर उल्‍लंघन नहीं हुआ। 10 दिन में 2 बार सीजफायर उल्‍लंघन हो चुका है। हालात फरवरी से पहले वाले हो रहे हैं।' भारतीय सेना ने अफगानिस्‍तान के हालात पर भी नजर बना रखी है।

https://youtu.be/Ff8bJ2__xmk

ये भी पढ़ें: जयंती विशेष: प्रधानमंत्री जिसने धर्मपत्नी और बच्चों से भी एक वक्त का व्रत रखवाया

Tags

Share this story