Jammu-Kashmir Army Attack: अखनूर में सेना के काफिले पर आतंकी हमला, सुरक्षा बलों का बड़ा सर्च ऑपरेशन जारी"

 
Jammu-Kashmir Army Attack: अखनूर में सेना के काफिले पर आतंकी हमला, सुरक्षा बलों का बड़ा सर्च ऑपरेशन जारी"

Jammu-Kashmir Army Attack:  अखनूर में सोमवार सुबह सेना के काफिले पर आतंकियों ने हमला कर दिया। इस हमले में आतंकियों ने शिव मंदिर के पास घात लगाकर कई राउंड फायरिंग की। इस घटना के बाद से सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया है और बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

तीन से चार आतंकियों ने किया हमला

सूत्रों के अनुसार, इस हमले में शामिल आतंकियों की संख्या तीन से चार बताई जा रही है। ये आतंकी शिव मंदिर के पास छिपे हुए थे और जैसे ही सेना का काफिला पास से गुजरा, उन्होंने हमला कर दिया। इस घटना के बाद स्थानीय सुरक्षा बल हरकत में आ गए और क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है।

WhatsApp Group Join Now

जम्मू-कश्मीर पुलिस और एसओजी की टीम संयुक्त अभियान में जुटी

जम्मू-कश्मीर पुलिस और एसओजी की टीम संयुक्त अभियान में जुटी

सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) की टीमें मिलकर तलाशी अभियान चला रही हैं। इलाके को चारों ओर से घेर लिया गया है और हर संदिग्ध जगह की बारीकी से जांच की जा रही है। सुरक्षा बल यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहे हैं कि हमलावर किसी भी तरह से इलाके से भाग न सकें।

हमले के समय और घटना का विवरण

यह हमला सोमवार सुबह करीब सात बजे हुआ जब सेना का काफिला बटाल गांव के शिव मंदिर के पास से गुजर रहा था। इस दौरान आतंकियों ने अचानक गोलियां बरसानी शुरू कर दीं। फिलहाल इस घटना से जुड़ी अन्य जानकारियों का इंतजार किया जा रहा है और सुरक्षा बल लगातार अभियान चला रहे हैं।

ये भी पढ़ें: Bijnor: स्योहारा चेयरमैन फैसल वारसी का दावा, '12 घंटे में लॉरेंस बिश्नोई के नेटवर्क का खात्मा कर दूंगा'
 

Tags

Share this story